न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Tue, 28 Apr 2020 01:57 AM IST
खास बातें
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1463 नए मामले सामने आए हैं और 60 लोगों की मौत हो गई है, जो सर्वाधिक है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 28,380 हो गई है, जिसमें 21,132 सक्रिय हैं, 6362 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 886 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस से संबंधित सभी अपडेट्स…
लाइव अपडेट
01:55 AM, 28-Apr-2020
दुकानदारों की बढ़ी मुश्किलें, सरकार से मांगी मदद
चंडीगढ़: लॉकडाउन की वजह से मॉल्स के बंद होने से दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। एलांते मॉल की एक दूकान के मालिक निखिल मित्तल के मुताबिक सब कुछ दूकान के मालिकों पर थोप देना जैसे रेंट देना और कर्मचारियों की तनख्वाह देना, ये सही नहीं है। सरकार को इस मामले कुछ करना चाहिए।
01:20 AM, 28-Apr-2020
भारत में कोरोना: संक्रमण के कुल मामले 28380 हुए, 886 की मौत और 6362 लोग हुए ठीक
रांची के रिम्स अस्पताल के मेडिसिन विभाग में पिछले तीन हफ्ते से भर्ती एक व्यक्ति में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। मरीज का इलाज डॉ उमेश प्रसाद की देखरेख में हो रहा था। यहां तक कि आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव का इलाज भी इन्हीं डॉक्टर के अंतर्गत हो रहा था और वे उनके फिजिशियन थे।
अब जब एक मरीज में कोरोना का संक्रमण मिला है तो ऐसे में सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने अपना सैंपल देना शुरू कर दिया है। साथ ही डॉ उमेश और उनकी टीम भी क्वारंटीन में रहेगी।
And Dr Umesh Prasad is his treating physician.Though,Lalu is admitted in paying ward. Since, the patient was in medicine dept for 3 weeks, all doctors&other staff are giving their samples. Dr Umesh Prasad & his unit will be sent to quarantine: RIMS Administration 2/2 #Jharkhand https://t.co/FBGAKU1GKQ
— ANI (@ANI) April 27, 2020