सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने रविवार को बड़ी पहल करते हुए लॉकडाउन की वजह से कोटा में फंसे अपने राज्य के 376 छात्रों को वहां से निकाल कर उनके घरों तक पहुंचाने का बंदोबस्त किया है। यह सभी छात्र सोमवार को केंद्रशासित प्रदेश पहुंच जाएंगे।
प्रशासन के प्रवक्ता रोहित कंसल ने बताया कि कोटा में 376 जम्मू-कश्मीर के छात्र सोमवार को लौट आएंगे। इनकी वापसी की सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है। यह सभी छात्र राजस्थान के जैसलमेर और अन्य स्थानों पर से लाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए राष्ट्रव्यापी बंद के कारण कोटा में फंसे छात्रों को जम्मू और कश्मीर राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों से लाया जा रहा है और सोमवार तक यह सभी अपने घर पहुंच जाएंगे।
कंसल ने आगे बताया कि घाटी के कई राजनीतिक दलों ने देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे केंद्र शासित प्रदेश के छात्रों को लेकर चिंता व्यक्त की थी और प्रशासन से उन्हें वापसी लाने की अपील की थी। जिसके बाद यह उन्हें लाने की व्यवस्था की गई है।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने रविवार को बड़ी पहल करते हुए लॉकडाउन की वजह से कोटा में फंसे अपने राज्य के 376 छात्रों को वहां से निकाल कर उनके घरों तक पहुंचाने का बंदोबस्त किया है। यह सभी छात्र सोमवार को केंद्रशासित प्रदेश पहुंच जाएंगे।
प्रशासन के प्रवक्ता रोहित कंसल ने बताया कि कोटा में 376 जम्मू-कश्मीर के छात्र सोमवार को लौट आएंगे। इनकी वापसी की सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है। यह सभी छात्र राजस्थान के जैसलमेर और अन्य स्थानों पर से लाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए राष्ट्रव्यापी बंद के कारण कोटा में फंसे छात्रों को जम्मू और कश्मीर राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों से लाया जा रहा है और सोमवार तक यह सभी अपने घर पहुंच जाएंगे।
कंसल ने आगे बताया कि घाटी के कई राजनीतिक दलों ने देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे केंद्र शासित प्रदेश के छात्रों को लेकर चिंता व्यक्त की थी और प्रशासन से उन्हें वापसी लाने की अपील की थी। जिसके बाद यह उन्हें लाने की व्यवस्था की गई है।
Source link
Hy vọng sắp tới có thêm nhiều bài dạng này.
Trang web https://co88.org/ lừa đảo, nội dung đồi trụy
https://co88.org Lừa đảo nội dung đồi trụy