Cm Arvind Kejriwal Holds Video Conference On Corona Virus Effects In Delhi – दिल्ली में भी खुलेंगी दुकानें, लेकिन बाजार और मॉल को अनुमति नहीं: अरविंद केजरीवाल




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sun, 26 Apr 2020 12:41 PM IST

ख़बर सुनें

दिल्ली में कोरोना वायरस के हालात पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिल्लीवासियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पिछले रविवार को हमने लॉकडाउन जारी रखने पर चर्चा की थी। इसमें किसी तरह की रियायत दिए जाने के समीक्षा के बाद फैसला लिया जाना था। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार दिल्ली में भी जरूरी दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी। मोहल्लों में या सोसायटी में दुकानें खुल सकती हैं, लेकिन यह छूट कंटेनमेंट जोन की दुकानों के लिए लागू नहीं होगी। फिलहाल कोई भी मार्केट या मॉल नहीं खुलेंगे।

तीन मई तक केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की थी। अब तीन मई के बाद केंद्र सरकार जो फैसला लेगी, उसी के आधार पर लॉकडाउन को लेकर दिल्ली सरकार का फैसला निर्भर करेगा। 

प्लाजमा थेरेपी कर रहा काम
उन्होंने बताया कि दिल्ली के अस्पतालों में प्लाजमा थेरेपी की सहायता से मरीजों का इलाज चल रहा है। मैं खुद हर मरीज पर नजर रख रहा हूं। कल तक मरीज की हालत बहुत बिगड़ रही थी, लेकिन इस थेरेपी से आज सुबह उनकी हालत में बहुत सुधार आया। जो मरीज ठीक होकर घर जा रहे हैं, हम उन्हें दूसरों की जान बचाने के लिए प्लाजमा डोनेट करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से हम सभी को सीख लेनी चाहिए। आज एक दूसरे का प्लाजमा ही एक दूसरे की जान बचाने के काम आ रहा है। इसका मतलब यह है कि अगर हम सब साथ मिलकर खड़े रहेंगे तो कोरोना को हरा सकते हैं। लेकिन अगर एक दूसरे का साथ नहीं देंगे को हालात बिगड़ जाएंगे।

दिल्ली में कोरोना वायरस के हालात पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिल्लीवासियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पिछले रविवार को हमने लॉकडाउन जारी रखने पर चर्चा की थी। इसमें किसी तरह की रियायत दिए जाने के समीक्षा के बाद फैसला लिया जाना था। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार दिल्ली में भी जरूरी दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी। मोहल्लों में या सोसायटी में दुकानें खुल सकती हैं, लेकिन यह छूट कंटेनमेंट जोन की दुकानों के लिए लागू नहीं होगी। फिलहाल कोई भी मार्केट या मॉल नहीं खुलेंगे।

तीन मई तक केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की थी। अब तीन मई के बाद केंद्र सरकार जो फैसला लेगी, उसी के आधार पर लॉकडाउन को लेकर दिल्ली सरकार का फैसला निर्भर करेगा। 

प्लाजमा थेरेपी कर रहा काम
उन्होंने बताया कि दिल्ली के अस्पतालों में प्लाजमा थेरेपी की सहायता से मरीजों का इलाज चल रहा है। मैं खुद हर मरीज पर नजर रख रहा हूं। कल तक मरीज की हालत बहुत बिगड़ रही थी, लेकिन इस थेरेपी से आज सुबह उनकी हालत में बहुत सुधार आया। जो मरीज ठीक होकर घर जा रहे हैं, हम उन्हें दूसरों की जान बचाने के लिए प्लाजमा डोनेट करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से हम सभी को सीख लेनी चाहिए। आज एक दूसरे का प्लाजमा ही एक दूसरे की जान बचाने के काम आ रहा है। इसका मतलब यह है कि अगर हम सब साथ मिलकर खड़े रहेंगे तो कोरोना को हरा सकते हैं। लेकिन अगर एक दूसरे का साथ नहीं देंगे को हालात बिगड़ जाएंगे।






Source link

Leave a comment