एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Updated Sat, 25 Apr 2020 05:18 PM IST
परिवार के साथ इरफान खान
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान की मां सईदा बेगम का निधन हो गया है। राजस्थान के जयपुर स्थित आवास में इरफान खान की 95 वर्षीय मां ने अपनी आखिरी सांस ली। टोंक के नवाब खानदान से संबंध रखने वालीं सईदा बेगम की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी। जिसके बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
बता दें कि इरफान खान के माता- पिता राजस्थान के टोंक के रहने वाले थे, वहीं इरफान का भी बचपन टोंक में ही बीता है। याद दिला दें कि इरफान खान की भी तबीयत कुछ ठीक नहीं है। साल 2017 में अभिनेता कैंसर का इलाज करवाने विदेश चले गए थे। वहीं विदेश से वापस आने के बाद इरफान ने फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग की थी। फिल्म रिलीज के बाद भी अभिनेता ने स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से सभी से थोड़ी दूरी बनाकर रखी है।