एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Sat, 25 Apr 2020 05:20 PM IST
सलमान खान के फैंस के लिए सोमी अली कोई नया नाम नहीं है। सलमान और सोमी के रिलेशन के किस्से खूब सुनने में आए। सोमी का जन्म कराची पाकिस्तान में हुआ। लेकिन उनका बचपन फ्लोरिडा में बीता। 90 के दशक में सोमी ने लगभग हर बड़े एक्टर के साथ काम किया और फिर अचानक बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। क्या आप जानते हैं कि वह आजकल कहां हैं और क्या कर रही हैं?