When Aamir Khan Warned Shahrukh Khan About Kajol During The Shoot Of Baazigar – जब आमिर खान ने शाहरुख से की थी काजोल की बुराई, लेकिन उल्टी पड़ गई थी बाजी




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Sun, 26 Apr 2020 12:15 AM IST

शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन जोड़ियों में से एक कही जाती है। दोनों ने साथ मिलकर कई सुपरहिट फिल्में दीं। रील लाइफ के अलावा रियल लाइफ में भी शाहरुख और काजोल का बहुत खूबसूरत रिश्ता है। लेकिन इस रिश्ते की शुरुआत प्यार नहीं बल्कि नफरत से हुई थी। ये बात उस वक्त की है जब शाहरुख अपने करियर की सातवी फिल्म बाजीगर की शूटिंग कर रहे थे।




Source link

Leave a comment