अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई, Updated Sat, 25 Apr 2020 09:45 AM IST
‘तुम ही हो’, ‘आज फिर’, ‘चन्ना मेरेया’, ‘फिर मोहब्बत करने चला’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’, ‘फिर भी तुमको चाहूंगा’ जैसे गानों से हिंदी फिल्म जगत में रोमांटिक इमोशनल गानों के पर्याय बन चुके अरिजीत सिंह आज 33 वर्ष के हो गए हैं। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जन्म लेने वाले अरिजीत की गिनती आज सिनेमा जगत के टॉप गायकों में होती है। करियर की शुरुआत में रियलटी शो में हार की शक्ल देखने वाले अरिजीत आज चंद मिनट की परफॉर्मेंस के करोड़ों रुपये लेते हैं। करिश्माई करियर के साथ ही अरिजीत अपनी निजी जिंदगी के चलते भी कई दफा चर्चा में रह चुके हैं। चकाचौंध भरे समारोहों और मीडिया से बचने वाले अरिजीत अपने रवैये के कारण पुलिस के चंगुल में भी फंस चुके हैं। अरिजीत सिंह से जुड़ी ऐसी ही 10 रोचक किस्सों से अमर उजाला आज आपको अवगत कराने जा रहा है।