न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sat, 25 Apr 2020 12:42 AM IST
खास बातें
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1752 नए मामले सामने आए हैं और 37 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 23,452 हो गई है, जिसमें 17,915 सक्रिय हैं, 4813 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 724 लोगों की मौत हो गई है। यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस से संबंधित सभी अपडेट्स…
लाइव अपडेट
12:40 AM, 25-Apr-2020
गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के दौरान कुछ रियायतें देते हुए सभी राज्यों और केंद्र शाषित प्रदेशों में छोटी दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। लेकिन हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन में कोई भी बदलाव नहीं होगा।
Relaxations not applicable in Hotspots/containment zones: Ministry of Home Affairs https://t.co/847u21F5D8
— ANI (@ANI) April 24, 2020
ये शर्तें रहेंगी लागू
-
गृह मंत्रालय के मुताबिक म्युनसिपल और नगर निगम सीमा के बाहर दुकानें व मार्केट कांप्लेक्स खुलेंगे।
-
50 फीसदी कर्मचारी ही काम पर होंगे। शॉपिंग मॉल्स बंद रहेंगे।
-
नगरीय सीमा के अंदर छोटी दुकानें,आवासीय कांप्लेक्स में दुकाने खुलेंगी।
-
मार्केट कांप्लेक्स व शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे
12:20 AM, 25-Apr-2020
भारत में कोरोना: देश में आज से सभी दुकानें खोलने की मिली छूट, शर्तें लागू
तेलंगाना में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 983 हो गई है। इनमें से 291 मरीज या तो ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। राज्य में अब तक 25 मौतें भी हुई है।
A total of 983 #Coronavirus positive cases reported in Telangana, of which 291 patients have been cured/discharged. 25 deaths reported till date in the state: Etela Rajender, Telangana Health Minister pic.twitter.com/Sl3HkdghSX
— ANI (@ANI) April 24, 2020