Sholay Fame Actor Mac Mohan Birthday Know Some Unknown Facts About Actor – जब शोले में अपना ‘इत्तू’ सा रोल देख रो पड़े थे मैक मोहन, रमेश सिप्पी की भविष्यवाणी ने बदल दी जिंदगी




मुंबई ब्यूरो, अमर उजाला, Updated Fri, 24 Apr 2020 08:57 AM IST

24 अप्रैल 1938 को कराची में जन्मे मोहन मकीजानी को दुनिया आज मैक मोहन और सांभा के नाम से जानती है। फिल्म ‘शोले’ में बोले गए उनके वह तीन शब्द ‘पूरे पचास हजार’ लोगों के दिल में इस कदर घर कर गए कि उनका असली नाम भूल कर लोग उन्हें सांभा के रूप में ही पहचानने लगे। वैसे तो मैक मोहन डॉन, कर्ज, सत्ते पे सत्ता, जंजीर, रफूचक्कर, शान, खून पसीना जैसी कई फिल्मों में भी शानदार काम करते हुए नजर आए लेकिन जो शोहरत उन्हें ‘शोले’ से मिली, उसी ने उन्हें अमर कर दिया। ऐसे शानदार कलाकार के बारे में आज हम आपको कुछ अनसुनी बातें बताते हैं।




Source link

Leave a comment