न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Thu, 23 Apr 2020 12:51 AM IST
कोरोना संक्रमण को कवर करने वाले पत्रकारों पर इसके असर की जानकारियां सामने आने के बाद बुधवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया को दिशा निर्देश जारी किए। इसमें कहा गया है कि कोरोना संक्रमण को कवर करने के दौरान पत्रकारों को अपनी सुरक्षा को भी सुनिश्चित करनी चाहिए।
मीडिया संस्थान सुनिश्चित करें कर्मचारियों की सुरक्षा
इसके अलावा इसमें मीडिया संस्थानों के प्रबंधन से भी अपने फील्ड स्टॉफ के साथ कार्यालय कर्मचारियों की आवश्यक देखभाल करने के लिए कहा है। जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना संक्रमण को कवर करने वाले पत्रकार, कैमरामैन, फोटोग्राफर समेत तमाम मीडियाकर्मी अपनी सुरक्षा को स्वयं सुरक्षित कर ही कवरेज को अंजाम दें। कोरोना प्रभावित जोन, हॉटस्पॉट और संभावित इलाकों में जाने से पूर्व सुरक्षा और बचाव के समस्त सावाधानी बरतें। संस्थान भी अपने फील्ड स्टॉफ के साथ ऑफिस स्टॉफ के स्वास्थ और सुरक्षा को सुनिश्चित करें।
कोरोना की चपेट में आए कई मीडियाकर्मी
हालांकि उत्तर प्रदेश कर्नाटक और दिल्ली की सरकार ने मीडियाकर्मियों के लिए कोरोना परीक्षण की व्यवस्था की है। जबकि इससे पहले ही चेन्नई में एक तमिल समाचार टीवी के कुछ पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
इसके अलावा मुंबई में 171 मीडियाकर्मियों के कोरोना परीक्षण के नतीजों में 53 में कोरोना के लक्षण पाए गए। इसके बाद ही सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मुंबई की घटना पर गहरी संवेदशीलता जाहिर की थी। इसके बाद ही बुधवार को सभी समाचार पत्रों और मीडिया प्रतिष्ठानों को एडवाइजरी जारी कर एहतियात बरतते हुए रिपोर्टिंग करने की सलाह जारी की गई।
कोरोना संक्रमण को कवर करने वाले पत्रकारों पर इसके असर की जानकारियां सामने आने के बाद बुधवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया को दिशा निर्देश जारी किए। इसमें कहा गया है कि कोरोना संक्रमण को कवर करने के दौरान पत्रकारों को अपनी सुरक्षा को भी सुनिश्चित करनी चाहिए।
मीडिया संस्थान सुनिश्चित करें कर्मचारियों की सुरक्षा
इसके अलावा इसमें मीडिया संस्थानों के प्रबंधन से भी अपने फील्ड स्टॉफ के साथ कार्यालय कर्मचारियों की आवश्यक देखभाल करने के लिए कहा है। जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना संक्रमण को कवर करने वाले पत्रकार, कैमरामैन, फोटोग्राफर समेत तमाम मीडियाकर्मी अपनी सुरक्षा को स्वयं सुरक्षित कर ही कवरेज को अंजाम दें। कोरोना प्रभावित जोन, हॉटस्पॉट और संभावित इलाकों में जाने से पूर्व सुरक्षा और बचाव के समस्त सावाधानी बरतें। संस्थान भी अपने फील्ड स्टॉफ के साथ ऑफिस स्टॉफ के स्वास्थ और सुरक्षा को सुनिश्चित करें।
कोरोना की चपेट में आए कई मीडियाकर्मी
हालांकि उत्तर प्रदेश कर्नाटक और दिल्ली की सरकार ने मीडियाकर्मियों के लिए कोरोना परीक्षण की व्यवस्था की है। जबकि इससे पहले ही चेन्नई में एक तमिल समाचार टीवी के कुछ पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
इसके अलावा मुंबई में 171 मीडियाकर्मियों के कोरोना परीक्षण के नतीजों में 53 में कोरोना के लक्षण पाए गए। इसके बाद ही सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मुंबई की घटना पर गहरी संवेदशीलता जाहिर की थी। इसके बाद ही बुधवार को सभी समाचार पत्रों और मीडिया प्रतिष्ठानों को एडवाइजरी जारी कर एहतियात बरतते हुए रिपोर्टिंग करने की सलाह जारी की गई।
Source link