Noida Delhi Border Seal Due To Coronavirus Outbreak This Is How Media Personnel Can Get Pass – नोएडा-दिल्ली सीमा पूरी तरह सील, आवाजाही बंद, मीडियाकर्मियों को ऐसे मिलेगा पास




कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण दिल्ली से नोएडा का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। केवल आवश्यक वस्तुओं, गृह मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों एवं मीडियाकर्मियों पास होने पर ही आवागमन की अनुमति मिलेगी।

जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि जिले में चिकित्सा विभाग ने एक रिपोर्ट दी है। इसमें दिल्ली से नोएडा की सीमा सटी होने के कारण आवागमन अधिक बताया है। इसी वजह से जिले में संक्रमण अधिक फैलने की आशंका जताई है।

संक्रमण बढ़ने की आशंका को देखते हुए मंगलवार को सीमा सील करने का निर्णय लिया गया। डीएम ने बताया कि आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। केवल ऐसे अधिकारी या कर्मियों को छूट मिलेगी, जो कोविड-19 से सीधे तौर पर जुड़े हैं। इनके लिए भी पास मान्य होगा।

इसके अलावा सामग्रियों का परिवहन व एंबुलेंस को आने जाने की छूट रहेगी। इन वाहनों का गलत प्रयोग करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने बताया कि मीडियाकर्मियों को भी पुलिस कमिश्नर या सूचना अधिकारी द्वारा जारी पास के माध्यम से ही आवागमन की छूट मिलेगी।

इनके अलावा भारत सरकार में तैनात उप सचिव एवं वरिष्ठ अधिकारीगण जिनके पास गृह मंत्रालय का विधिक पहचान पत्र उपलब्ध है वह भी आवागमन कर सकते हैं। ऐसे चिकित्सक जो दिल्ली या नोएडा में रहते हैं, लेकिन उनको दूसरी जगहों पर सेवाएं देनी है, उनके लिए भी पुलिस कमिश्नर या मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सूची मुहैया कराई जाएगी। इसी तरह गाजियाबाद डीएम ने भी दिल्ली के बीच आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया है।

पत्रकारों को पास के लिए यहां करना होगा आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया-
मीडिया हाउस के जो प्रतिनिधि दिल्ली से नोएडा मीडिया हाउस में कार्य करने के लिए आ रहे हैं और जो मीडियाकर्मी दिल्ली के मीडिया हाउस में कार्य करने के लिए नोएडा से दिल्ली जाते हैं, उनकी सूची संबंधित मेल पर अधिकतम दोपहर 12:00 बजे तक भेजनी होगी।

साथ ही वो पत्रकार जो नोएडा में कार्यरत हैं और दिल्ली से नहीं आ रहे हैं और न ही दिल्ली जा रहे हैं, जिनका कार्य क्षेत्र व निवास दोनों ही नोएडा है, उनके नाम सूची में देने की कोई आवश्यकता नहीं है उनके लिए पुरानी व्यवस्था लागू रहेगी।

सभी मीडिया हाउस की ओर से एक सूची वर्ड फाइल व एक सूची साइन कॉपी पीडीएफ फाइल में उपलब्ध करानी होगी। लॉकडाउन को दृष्टिगत रखते हुए इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया को संचालित करने के उद्देश्य से और कोरोना वायरस  के संक्रमण  को रोकने में सहयोग करने के उद्देश्य से कम से कम प्रतिनिधियों की सूची उपलब्ध करानी है।

सभी मीडिया हाउस को यह भी अवगत कराना है कि भेजी जाने वाली सूची में अपनी ईमेल आईडी भी उपलब्ध कराने का कष्ट करें ताकि सूची स्वीकृत करते हुए उन्हें दोबारा वापस भेजी जा सके। यह सूचना अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर व जिला सूचना अधिकारी गौतमबुद्ध नगर द्वारा जारी की गई है।

इसके लिए मेल आईडी है-

[email protected]
[email protected]




Source link

Leave a comment