Netflix Upcoming Film Engaged In Promoting The App Which The Government Said Is Unsafe – सरकार ने जिस एप को बताया असुरक्षित, उसका प्रचार करने में जुटे नेटफ्लिक्स की आने वाली फिल्म के ये हीरो




ख़बर सुनें

कोरोना वायरस के दहशत भरे माहौल में रोज कुछ न कुछ नया करके लोगों का मनोरंजन करने की कोशिशें हो रही हैं। भारती सिंह चुटकुले सुना रही हैं। कटरीना कैफ बर्तन धो रही हैं। अदा शर्मा किचन में कुंगफू कर रही हैं और अनुष्का शर्मा को कुछ नहीं मिला तो वह विराट कोहली के बाल काट रही हैं लेकिन श्रिया पिलगांवकर इन सबसे अलग कुछ अतरंगी करने जा रही हैं और इसके लिए उन्होंने तमाम मददगार भी जुटा लिए हैं।

आपको शायद यकीन न हो लेकिन घर बैठे लोगों को नाटक दिखाने का प्रयोग भी कोरोना काल में होने जा रहा है। वैसे तो हाल ही में जी5 ने अपने ओटीटी पर तमाम नाटकों का प्रसारण किया था। ये नाटक जी समूह के एक चैनल के लिए कुछ साल पहले शूट किए गए थे। पर विशेषज्ञों का ये शुरू से मानना रहा है कि नाटकों का असली मजा इनके लाइव होने में ही है। रिकॉर्डेड नाटकों में लोगों की दिलचस्पी कम ही रही है। 

ऑनलाइन नाटक में लाइव का रोमांच और रोमांस पैदा करने के लिए ही नाटक ‘लॉकडाउन लव’ आ रहा है जिसमें श्रिया पिलगांवकर और प्रियांशु पैन्युली मुख्य भूमिका निभाएंगे। यह अमेरिकन लेखक जॉनाथन रैंड के नाटक ‘चेक प्लीज’ से प्रेरित है जिसको अभिनेता और रेडियो जॉकी रोशन अब्बास होस्ट करने के साथ तकनीकी सहयोग भी देंगे। श्रिया और प्रियांशु के साथ इस नाटक में तन्मय धनानिया, अश्विन मुशरान और कीरा नारायणन भी भूमिकाएं निभाएंगे।

प्रियांशु कहते हैं, ‘यह पहली बार है जब मैं अपने प्रशंसकों के लिए एक ऑनलाइन नाटक से जुड़ रहा हूं। ‘लॉकडाउन लव’ लॉकडाउन में फंसे दो प्रेमियों की कहानी है। श्रिया और मैं एक ऐसे प्रेमी जोड़े हैं जो लॉकडाउन के समय में ऑनलाइन डेटिंग ऐप के जरिए एक दूसरे से प्यार कर रहे हैं। यह अचानक ही होता है कि वह ऑनलाइन एक दूसरे से टकरा जाते हैं और उनमें एक गहरा जुड़ाव हो जाता है। हमने इस नाटक को लाइव करने का संकल्प इसलिए लिया है क्योंकि हम देख रहे हैं कि आजकल लोग अपने आसपास के माहौल की वजह से बहुत परेशान हैं। एक कलाकार होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने प्रशंसकों का ऐसे माहौल में मनोरंजन करें।’

इस नाटक के साथ दिक्कत बस एक ही है कि इसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जूम पर किया जा रहा है जबकि भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने इसे एक असुरक्षित एप माना है। प्रियांशु की एक फिल्म नेटफ्लिक्स पर इसी शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है। एक्स्ट्रैक्शन नाम की इस फिल्म के हीरो हैं एवेंजर्स सीरीज में थॉर का किरदार करने वाले क्रिम्स हेम्सवर्थ और इसके निर्माता है रूसो ब्रदर्स। फिल्म में रणदीप हुड्डा और पंकज त्रिपाठी भी हैं।

फेक ट्वीट वायरल होने से भड़के जावेद जाफरी, कहा- ‘एक दूसरे के प्रति नफरत काफी तेजी से बढ़ रही’
 

कोरोना वायरस के दहशत भरे माहौल में रोज कुछ न कुछ नया करके लोगों का मनोरंजन करने की कोशिशें हो रही हैं। भारती सिंह चुटकुले सुना रही हैं। कटरीना कैफ बर्तन धो रही हैं। अदा शर्मा किचन में कुंगफू कर रही हैं और अनुष्का शर्मा को कुछ नहीं मिला तो वह विराट कोहली के बाल काट रही हैं लेकिन श्रिया पिलगांवकर इन सबसे अलग कुछ अतरंगी करने जा रही हैं और इसके लिए उन्होंने तमाम मददगार भी जुटा लिए हैं।

आपको शायद यकीन न हो लेकिन घर बैठे लोगों को नाटक दिखाने का प्रयोग भी कोरोना काल में होने जा रहा है। वैसे तो हाल ही में जी5 ने अपने ओटीटी पर तमाम नाटकों का प्रसारण किया था। ये नाटक जी समूह के एक चैनल के लिए कुछ साल पहले शूट किए गए थे। पर विशेषज्ञों का ये शुरू से मानना रहा है कि नाटकों का असली मजा इनके लाइव होने में ही है। रिकॉर्डेड नाटकों में लोगों की दिलचस्पी कम ही रही है। 

ऑनलाइन नाटक में लाइव का रोमांच और रोमांस पैदा करने के लिए ही नाटक ‘लॉकडाउन लव’ आ रहा है जिसमें श्रिया पिलगांवकर और प्रियांशु पैन्युली मुख्य भूमिका निभाएंगे। यह अमेरिकन लेखक जॉनाथन रैंड के नाटक ‘चेक प्लीज’ से प्रेरित है जिसको अभिनेता और रेडियो जॉकी रोशन अब्बास होस्ट करने के साथ तकनीकी सहयोग भी देंगे। श्रिया और प्रियांशु के साथ इस नाटक में तन्मय धनानिया, अश्विन मुशरान और कीरा नारायणन भी भूमिकाएं निभाएंगे।




Source link

Leave a comment