न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Fri, 15 May 2020 10:30 PM IST
ख़बर सुनें
दिल्लीः सैनिक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सेना भवन का एक हिस्सा सील
जानकारी के अनुसार दिल्ली में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 5254 हैं। इनमें से 1719 संक्रमित दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं, जिसमें 154 आईसीयू पर और 26 वेंटिलेटर पर हैं। वहीं दिल्ली के मेडिकल केयर सेंटर में 157, कोविड केयर सेंटर में 747 मरीज और 1643 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। दिल्ली में अब तक 1,25,189 टेस्ट हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोविड केयर सेंटर की संख्या बढ़ाने के लिए रेलवे कोच तैयार हो चुके हैं। इसे लेकर दिल्ली सरकार ने नोडल ऑफिसर नियुक्त कर दिया है।
यह अधिकारी तय करेगा कि रेलवे कोच को दिल्ली के किस क्षेत्र में रखा जाए और उसमें कितने मरीजों को रखने की क्षमता रहेगी। एक कोच में 9 से 10 मरीजों के लिए व्यवस्था की गई है। हालांकि एक कोच में कितने मरीज रखे जाएंगे इसका निर्णय मरीजों की संख्या व उनकी स्थिति के आधार पर किया जाएगा। जानकारी के अनुसार कोच मुख्य अस्पतालों के आसपास ही रहेंगे ताकि कम समय में मरीजों को शिफ्ट किया जा सके।
मेट्रो चलाने के लिए तैयार है दिल्ली सरकार, बताया कैसी रहेगी व्यवस्था
कब कब 300 से ज्यादा मरीज एक दिन में हुए डिस्चार्ज
दिन डिस्चार्ज
7 मई 389
12 मई 383
13 मई 346
15 मई 472