10 Best Roles Of Shivaji Satam World Record Of Continuous Shoot On The Sets Of Cid – एसीपी प्रद्युम्न का ये है सबसे अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए शिवाजी के 10 बेहतरीन किरदारों के बारे में




अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई, Updated Tue, 21 Apr 2020 10:24 AM IST

टीवी सीरियल सीआईडी के एसीपी प्रद्युम्न के किरदार से घर घऱ में छा जाने वाले अभिनेता शिवाजी साटम आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह देश के सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो सीआईडी का हिस्सा होने के साथ ही तमाम हिंदी और मराठी फिल्मों में भी अपनी चमक बिखेर चुके हैं। कभी बैंक कैशियर की नौकरी करने वाले शिवाजी ने साल 1987 में फिल्म पेस्टनजी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने करियर में संजय दत्त से लेकर रानी मुखर्जी जैसे दिग्गज कलाकारों के पिता का किरदार निभाया। चलिए उनके 10 रोचक किरदारों पर एक नजर डालते हैं।




Source link

Leave a comment