Zee5 To Release Nawazuddin Siddiqui Film Ghoomketu Directly On Ott Wating For Release Since 2018 – जी5 की बम्फाड़ और अतीत के बाद घूमकेतु से लगेगी हैट्रिक, कोरोना काल में आने वाली है एक और बासी फिल्म




ख़बर सुनें

फिल्म मनमर्जियां के बाद से बतौर निर्देशक अनुराग कश्यप अपनी अगली फिल्म भले न शुरू कर पाए हों और न ही इस बारे में कोई एलान होने की सूरत अब नजर आ रही है, लेकिन उनका बिजनेस सेट है। बीजेपी नेता और अभिनेता परेश रावल के बेटे आदित्य रावल की फिल्म बम्फाड़ की पैकेज डील में जी5 अब उनकी दो साल से अटकी पड़ी एक और फिल्म रिलीज करने जा रहा है। ये फिल्म निर्देशित की है उन पुष्पेंद्र मिश्रा ने जिनकी वेब सीरीज ताजमहल 1989 बनाई ओटीटी वूट वाले वॉयकॉम 18 ने और जो रिलीज हुई जा के नेटफ्लिक्स पर।

जिस फिल्म की बात यहां हो रही है, वह भी पुष्पेंद्र मिश्रा की है। ताजमहल खड़ा करने से पहले वह घूमकेतु बने हुए थे। कुछ कुछ अपनी जैसी ही कहानी पर फिल्म बना चुके हैं पुष्पेंद्र साल 2018 में। एक राइटर की ये कहानी है जो लखनऊ से चलकर मुंबई आ जाता है फिल्मों में काम करने। फिल्म के हीरो हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी जो सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन के बाद से कोई ऐसा मोतीचूर तलाश रहे हैं जो दर्शकों के हाथों में आते ही चकनाचूर न हो जाए। साथ में ऋचा चड्ढा और रागिनी खन्ना के अलावा परदे पर अनुराग कश्यप भी दिखेंगे।
 

अनुराग कश्यप फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं। फैंटम कंपनी के दोनों जांबाज प्रोड्यूसर्स यानी कि विकास बहल और विक्रमादित्य मोटवाने का नाम भी लिस्ट में मधु मंटेना के साथ शामिल है। यहां ये बता देना जरूरी है कि जिनको भी लगता है कि फैंटम कंपनी बंद हो चुकी है, तो ऐसा है नहीं। इस कंपनी में इन चार लोगों के अलावा फिफ्टी पर्सेंट पार्टनरशिप रिलायंस एंटरटेनमेंट की भी है जैसे कि उनकी पार्टनरशिप रोहित शेट्टी, इम्तियाज अली और आनंद एल राय की कंपनियों में है। फैंटम बंद करने के लिए रिलायंस का राजी होना जरूरी है।

फैंटम ने सोनी पिक्चर्स के साथ मिलकर ये जो पिक्चर बनाई है घूमकेतू, इसकी रिलीज से सोनी वालों ने हाथ खड़े कर दिए हैं। कुछ कुछ वैसे ही जैसे अनुभव सिन्हा की फिल्म अभी तो पार्टी शुरू हुई है के लिए खड़े किए थे। फिल्म बनाने का गणित ये है कि तमाम दंद फंद करके अगर फिल्म बना भी ली जाए तो इसे रिलीज करने में बड़े बड़े घूमकेतु बन जाते हैं। जितना पैसा फिल्म बनने में लगता है करीब करीब उतना ही फिल्म को रिलीज करने में लगता है। सोनी पिक्चर्स ने फैसला ये किया कि फिल्म कहीं ओटीटी वगैरह पर बिक के अपनी लागत निकाल ले तो ठीक नहीं तो अब रिलीज पर दांव लगाने को वह तैयार नहीं हैं।

ओटीटी वालों के इन दिनों दोनों हाथों में लड्डू है। लॉकडाउन और लॉकडाउन के चार छह महीने बाद तक सिनेमा का कारोबार रफ्तार पकड़ता किसी को दिख नहीं रहा। ओटीटी वालों के पास इन दिनों फिल्में बरस रही हैं। पब्लिक भी खाली बैठी है। नई फिल्म बताकर चाहे अतीत दिखा दो, वर्तमान दिखा दो या भविष्य, फिल्म खराब है ये तो तब समझ आता है जब दर्शक फिल्म देख चुका होता है लेकिन हिट्स के नंबर की गिनती तो उस दर्शक से भी ओटीटी पर बढ़ती ही है जिसे फिल्म पसंद नहीं आती। तो होशियार रहिएगा जब आपके मोबाइल पर नोटिफिकेशन आए इस तथाकथित नई फिल्म घूमकेतु के ट्रेलर का, क्योंकि जी5 पर रिलीज होने जा रही ये फिल्म दो साल से रिलीज के लिए परेशान रही है।

फिल्म मनमर्जियां के बाद से बतौर निर्देशक अनुराग कश्यप अपनी अगली फिल्म भले न शुरू कर पाए हों और न ही इस बारे में कोई एलान होने की सूरत अब नजर आ रही है, लेकिन उनका बिजनेस सेट है। बीजेपी नेता और अभिनेता परेश रावल के बेटे आदित्य रावल की फिल्म बम्फाड़ की पैकेज डील में जी5 अब उनकी दो साल से अटकी पड़ी एक और फिल्म रिलीज करने जा रहा है। ये फिल्म निर्देशित की है उन पुष्पेंद्र मिश्रा ने जिनकी वेब सीरीज ताजमहल 1989 बनाई ओटीटी वूट वाले वॉयकॉम 18 ने और जो रिलीज हुई जा के नेटफ्लिक्स पर।




Source link

Leave a comment