West Bengal A Clash Broke Out Between Police Prisoners At Jalpaiguri Central Correctional Home Amid Covid-19 Lockdown – पश्चिम बंगाल: जलपाईगुड़ी में कैदियों और पुलिस के बीच झड़प, जेल के प्रवेश द्वार को किया बंद




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Updated Sat, 18 Apr 2020 05:21 PM IST

जलपाईगुड़ी में कैदियों और पुलिस के बीच झड़प
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी केंद्रीय सुधार गृह में शनिवार को पुलिस और कैदियों के बीच जमानत नहीं मिलने को लेकर झड़प हो गई। कोरोना वायरस के चलते देशभर में तीन मई तक लॉकडाउन लागू है, जिस कारण ये कैदी जमानत नहीं ले पा रहे थे। 

मुख्य अनुशासन अधिकारी असिम आचार्य ने बताया कि कैदियों ने जेल के सुरक्षा गार्डों पर पत्थरबाजी की और प्रवेश द्वार को बंद कर दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। 

वहीं, पश्चिम बंगाल में शनिवार सुबह कोरोना के 32 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के डाटा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में अब तक 287 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, इस खतरनाक वायरस से 10 लोगों की मौत हुई है। राजधानी कोलकाता में संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या हैं, जहां 105 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 14,000 के आंकड़े को पार गई है।

पिछले 24 घंटे में 991 नए मामले सामने आए हैं और 43 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 14,378 हो गई है। जिसमें 11,906 सक्रिय हैं, 1992 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 480 लोगों की मौत हो गई है। आज गुजरात में 176, राजस्थान में 41, आंध्र प्रदेश में 31, कर्नाटक में 12, महाराष्ट्र के नागपुर में चार और मेघालय में दो नए मामले सामने आए हैं।

 

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी केंद्रीय सुधार गृह में शनिवार को पुलिस और कैदियों के बीच जमानत नहीं मिलने को लेकर झड़प हो गई। कोरोना वायरस के चलते देशभर में तीन मई तक लॉकडाउन लागू है, जिस कारण ये कैदी जमानत नहीं ले पा रहे थे। 

मुख्य अनुशासन अधिकारी असिम आचार्य ने बताया कि कैदियों ने जेल के सुरक्षा गार्डों पर पत्थरबाजी की और प्रवेश द्वार को बंद कर दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। 

वहीं, पश्चिम बंगाल में शनिवार सुबह कोरोना के 32 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के डाटा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में अब तक 287 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, इस खतरनाक वायरस से 10 लोगों की मौत हुई है। राजधानी कोलकाता में संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या हैं, जहां 105 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 14,000 के आंकड़े को पार गई है।

पिछले 24 घंटे में 991 नए मामले सामने आए हैं और 43 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 14,378 हो गई है। जिसमें 11,906 सक्रिय हैं, 1992 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 480 लोगों की मौत हो गई है। आज गुजरात में 176, राजस्थान में 41, आंध्र प्रदेश में 31, कर्नाटक में 12, महाराष्ट्र के नागपुर में चार और मेघालय में दो नए मामले सामने आए हैं।

 






Source link

Leave a comment