Victoria Beckham Has Branded Fury Over Her Decision To Furlough Staff Unfair – सुर्खियों में विक्टोरिया बैकहम, करोड़ों की संपत्ति के बाद भी बिजनेस के लिए ली सरकार से मदद




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Updated Sat, 25 Apr 2020 11:24 AM IST

विक्टोरिया बैकहम
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

पूरा विश्व जहां कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है तो वहीं ऐसे वक्त में सितारे मदद के लिए आगे आ रहे हैं। लेकिन इस बीच अलग ही वजह से ब्रिटिश सिंगर, स्पाइस गर्ल व बिजनेस वुमन विक्टोरिया बैकहम चर्चा में आ गईं हैं। विक्टोरिया खुद को परेशान और नुकसान में बता रही हैं।

दरअसल फुटबॉलर डेविड बैकहम की पत्नी और दिग्गज बिजनेस वुमन विक्टोरिया का कहना है कि उनका फैशन बिजनेस कोरोना महामारी के कारण परेशानी के दौर में है। वहीं करोड़ो रुपए संपत्ति की मालकिन विक्टोरिया ने हाल ही में इसके लिए सरकारी मदद ली है।

बता दें कि विक्टोरिया की फैशन डिजाइनिंग इंडस्ट्री में 25 लोगों का स्टाफ है और कोरोना से अपने बिजनेस को संकट से उबारने के लिए वो उन्हें छुट्टी पर भेज सकती हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का कहना है कि ऐसे वक्त में जहां विक्टोरिया को मदद के लिए आगे आना चाहिए, न कि खुद अपनी परेशानियों को बताना चाहिए। याद दिला दें कि डेविड बैकहम और विक्टोरिया की संयुक्त दौलत 3170 करोड़ से भी ज्यादा है।

गौरतलब है कि विक्टोरिया के बंगले की कीमत 58 करोड़ रुपये से ज्यादा है। वहीं उनकी डिजाइनर ड्रेस करीब एक लाख से भी ज्यादा की कीमत में बिकती है। वहीं विक्टोरिया के पास 84 करोड़ रुपए कीमत की हीरे-जवाहरात जड़ीं कीमती अंगूठियों का कलेक्शन है, इसके साथ ही हाल ही में अपने बेटे के बर्थडे पर विक्टोरिया ने 94 लाख रुपये की पार्टी दी थी। ऐसे में बेशुमार दौलत की मालकिन के ऐसे बर्ताव से हर कोई हैरान है।

पूरा विश्व जहां कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है तो वहीं ऐसे वक्त में सितारे मदद के लिए आगे आ रहे हैं। लेकिन इस बीच अलग ही वजह से ब्रिटिश सिंगर, स्पाइस गर्ल व बिजनेस वुमन विक्टोरिया बैकहम चर्चा में आ गईं हैं। विक्टोरिया खुद को परेशान और नुकसान में बता रही हैं।

दरअसल फुटबॉलर डेविड बैकहम की पत्नी और दिग्गज बिजनेस वुमन विक्टोरिया का कहना है कि उनका फैशन बिजनेस कोरोना महामारी के कारण परेशानी के दौर में है। वहीं करोड़ो रुपए संपत्ति की मालकिन विक्टोरिया ने हाल ही में इसके लिए सरकारी मदद ली है।

बता दें कि विक्टोरिया की फैशन डिजाइनिंग इंडस्ट्री में 25 लोगों का स्टाफ है और कोरोना से अपने बिजनेस को संकट से उबारने के लिए वो उन्हें छुट्टी पर भेज सकती हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का कहना है कि ऐसे वक्त में जहां विक्टोरिया को मदद के लिए आगे आना चाहिए, न कि खुद अपनी परेशानियों को बताना चाहिए। याद दिला दें कि डेविड बैकहम और विक्टोरिया की संयुक्त दौलत 3170 करोड़ से भी ज्यादा है।

गौरतलब है कि विक्टोरिया के बंगले की कीमत 58 करोड़ रुपये से ज्यादा है। वहीं उनकी डिजाइनर ड्रेस करीब एक लाख से भी ज्यादा की कीमत में बिकती है। वहीं विक्टोरिया के पास 84 करोड़ रुपए कीमत की हीरे-जवाहरात जड़ीं कीमती अंगूठियों का कलेक्शन है, इसके साथ ही हाल ही में अपने बेटे के बर्थडे पर विक्टोरिया ने 94 लाख रुपये की पार्टी दी थी। ऐसे में बेशुमार दौलत की मालकिन के ऐसे बर्ताव से हर कोई हैरान है।




Source link

Leave a comment