एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Updated Thu, 23 Apr 2020 01:45 AM IST
ख़बर सुनें
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्लॉकबस्टर हॉलीवुड फिल्म वेनम का दूसरा पार्ट इस साल रिलीज होना था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते अब इसे अगले साल यानि 2021 तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है। पहले यह दो अक्टूबर, 2020 को रिलीज होने वाली थी। अब इसकी नई रिलीज डेट 25 जून, 2021 कर दी गई है। ये जानकारी सोनी पिक्चर्स के ट्विटर हैंडल से साझा की गई है।
#Venom: Let There Be Carnage – In Theaters 6.25.21. pic.twitter.com/05TUGBpQne
— Venom (@VenomMovie) April 21, 2020
मेकर्स की तरफ से एक और जानकारी भी दर्शकों के लिए दी गई है। वेनम के सीक्वल का नाम वेनम 2 न होकर ‘वेनम : लेट देयर बी कार्नेज’ होगा। फिल्म में टॉम का किरदार अपने एग्रेशन और जबरदस्त एक्शन के लिए चर्चित रहता है।
बताया जा रहा कि ‘वेनम : लेट देयर बी कार्नेज’ में टॉम हार्डी एक पत्रकार की भूमिका में होंगे जो एक एलियन के साथ जुड़ते हैं। वेनम प्रसिद्ध मार्वल कॉमिक किरदार पर आधारित है। 2018 में इसका पहला पार्ट आया था।
वेनम के अंत में वुडी हैरेलसन दिखाए गए थे जो सीक्वल में प्रमुख विलेन होंगे। वेनम को मिली-जुली समीक्षा के बावजूद, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी।