Vaccine Of Covid-19 Could Be Ready In 12 Months If Everything Goes Perfect: Bill Gates – सब कुछ ठीक रहा तो एक साल में तैयार हो सकती है कोरोना की वैक्सीन : बिल गेट्स




ख़बर सुनें

गेट्स ने कहा, अगर सब कुछ योजना के मुताबिक चलता रहा तो हम एक साल के अंदर वैक्सीन का उत्पादन शुरू कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें अधिकतम दो साल का समय लग सकता है। दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गेट्स ने कहा कि जैसा कि कुछ लोग कह रहे हैं, मुझे नहीं लगता कि सितंबर तक वैक्सीन तैयार हो पाएगी। 

उन्होंने कहा, ‘डॉ. एंथोनी फॉसी और मैंने अनुमान लगाया है कि इस काम में 18 महीने लग सकते हैं, जो कि बहुत ज्यादा नहीं है।’ डॉ. फासी व्हाइठ हाउस कोरोना वायरस टास्क फोर्स के सदस्य हैं और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिसीज के निदेशक हैं। 

गेट्स ने साल 2020 की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय यात्राओं से कोरोना संक्रमण फैलने की तुलना करते हुए चेतावनी दी कि अर्थव्यवस्था को दोबारा शुरू करने में जल्दबाजी और कोरोना के मामलों में वृद्धि देश के दूसरे हिस्सों में दिक्कत पैदा करेगी। 

कोरोना से जंग में भारत की सराहना कर चुके हैं गेट्स

बिल गेट्स भारत में कोविड-19 महामारी से लड़ने में लॉकडाउन तथा केंद्रित जांच के विस्तार जैसे अग्र सक्रिय कदमों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और उनकी सरकार की सराहना कर चुके हैं। 

अधिकारियों के अनुसार मोदी को लिखे पत्र में गेट्स ने कहा था कि वह इस बात से खुश हैं कि भारत सरकार कोविड-19 से लड़ने में अपनी असाधारण डिजिटल क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल कर रही है और उसने कोरोना वायरस का पता लगाने, संपर्कों का पता लगाने तथा स्वास्थ्य सेवाओं से लोगों को जोड़ने के लिए ‘आरोग्य सेतु’ डिजिटल एप शुरू किया है।

इस पर भारतीय अधिकारियों ने गेट्स फाउंडेशन के सह अध्यक्ष को उद्धृत करते हुए कहा, ‘यह देखकर आपका आभारी हूं कि आप सभी भारतीयों के लिए पर्याप्त सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता के साथ अनिवार्य जन स्वास्थ्य संतुलन बनाने के लिए कदम उठा रहे हैं।’

सार

दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स ने दावा किया है कि अगर सब कुछ योजना के अनुसार चलता रहा तो वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वैक्सीन एक साल में दुनिया के सामने आ सकती है। गेट्स फिलहाल सात ऐसे प्रोजेक्ट की फंडिंग कर रहे हैं जिनमें कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने का काम चल रहा है। 

विस्तार

गेट्स ने कहा, अगर सब कुछ योजना के मुताबिक चलता रहा तो हम एक साल के अंदर वैक्सीन का उत्पादन शुरू कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें अधिकतम दो साल का समय लग सकता है। दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गेट्स ने कहा कि जैसा कि कुछ लोग कह रहे हैं, मुझे नहीं लगता कि सितंबर तक वैक्सीन तैयार हो पाएगी। 

उन्होंने कहा, ‘डॉ. एंथोनी फॉसी और मैंने अनुमान लगाया है कि इस काम में 18 महीने लग सकते हैं, जो कि बहुत ज्यादा नहीं है।’ डॉ. फासी व्हाइठ हाउस कोरोना वायरस टास्क फोर्स के सदस्य हैं और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिसीज के निदेशक हैं। 
गेट्स ने साल 2020 की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय यात्राओं से कोरोना संक्रमण फैलने की तुलना करते हुए चेतावनी दी कि अर्थव्यवस्था को दोबारा शुरू करने में जल्दबाजी और कोरोना के मामलों में वृद्धि देश के दूसरे हिस्सों में दिक्कत पैदा करेगी। 

कोरोना से जंग में भारत की सराहना कर चुके हैं गेट्स

बिल गेट्स भारत में कोविड-19 महामारी से लड़ने में लॉकडाउन तथा केंद्रित जांच के विस्तार जैसे अग्र सक्रिय कदमों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और उनकी सरकार की सराहना कर चुके हैं। 

अधिकारियों के अनुसार मोदी को लिखे पत्र में गेट्स ने कहा था कि वह इस बात से खुश हैं कि भारत सरकार कोविड-19 से लड़ने में अपनी असाधारण डिजिटल क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल कर रही है और उसने कोरोना वायरस का पता लगाने, संपर्कों का पता लगाने तथा स्वास्थ्य सेवाओं से लोगों को जोड़ने के लिए ‘आरोग्य सेतु’ डिजिटल एप शुरू किया है।

इस पर भारतीय अधिकारियों ने गेट्स फाउंडेशन के सह अध्यक्ष को उद्धृत करते हुए कहा, ‘यह देखकर आपका आभारी हूं कि आप सभी भारतीयों के लिए पर्याप्त सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता के साथ अनिवार्य जन स्वास्थ्य संतुलन बनाने के लिए कदम उठा रहे हैं।’




Source link

Leave a comment