प्रतीक्षा सिंह राणावत, Updated Wed, 22 Apr 2020 09:22 AM IST
फिल्मों की दुनिया एक ऐसी दुनिया है जिसमें मेहनत, जुनून, जज्बा टैलेंट की जरूरत होती है। इन सबके अलावा फिल्म इंडस्ट्री किस्मत का भी खेल है, ये एक ऐसा जुआ है जहां आप एक अभिनेता के तौर पर, निर्देशक के तौर पर या पर्दे के पीछे कितना भी बड़ा हाथ मार लो लेकिन जब तब आपकी मेहनत, टैलेंट और किस्मत तीनों एक साथ ना मिल जाएं तब तक आप वो मुकाम नहीं पा सकते जिसके आप हकदार होते हैं या जो आप पाना चाहते हैं। ऐसे कई अभिनेता होते हैं जो बड़ी से बड़ी फिल्म या बैनरतले अपने करियर की शुरुआत करते हैं लेकिन उनका सिक्का बॉलीवुड में उस तरह से नहीं चल पाता है। ऐसे ही एक अभिनेता के बारे में आपको बताते हैं। जिनमें एक अच्छा अभिनेता बनने के सभी गुण थे लेकिन शायद उनकी किस्मत का सिक्का कभी चल नहीं पाया।