This Day That Year Series By Pankaj Shukla 28 April 1971 Bioscope Amar Ujala Salim Javed – बाइस्कोप: आज ही के दिन रिलीज हुई थी सलीम-जावेद की पहली फिल्म ‘अधिकार’, ऐसे बनी जादू और गुल्लू की जोड़ी




पंकज शुक्ल, मुंबई, Updated Tue, 28 Apr 2020 07:20 PM IST

क्या आपने गुल्लू और जादू की जोड़ी के बारे में सुना है? आप कहेंगे कि ये क्या सवाल हुआ भला। सवाल ये इसलिए है कि बाइस्कोप में आज जिस फिल्म के बारे में हम बात करने जा रहे हैं, उसका सिलसिला इन्हीं दो नौजवानों की जोड़ी से जुड़ता है। फिल्म है आज ही के दिन यानी 28 अप्रैल को साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म अधिकार, जिसके सितारे हैं, अशोक कुमार, देब मुखर्जी, नंदा, हेलेन और प्राण। इस नाम से हिंदी सिनेमा में दो फिल्में और भी रिलीज हुई हैं। एक थी इससे पहले 1954 में आई किशोर कुमार और उषा किरण स्टारर मोहन सहगल निर्देशित अधिकार और दूसरी रिलीज हुई 1986 में। विजय सदाना के निर्देशन में बनी इस अधिकार में राजेश खन्ना और टीना मुनीम लीड रोल में थे।




Source link

Leave a comment