अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई, Updated Tue, 21 Apr 2020 11:35 AM IST
टीवी शोज के दर्शकों के लिए एक मायूसी भरी खबर सामने आई है। सोनी टीवी के सीरियल्स ‘बेहद 2’, ‘इशारों इशारों में’ और ‘पटियाला बेब्स’ लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी वापस प्रसारित नहीं होंगे। सोनी टीवी ने जानकारी साझा करते हुए कहा है कि यह तीनों ही सीरियल्स फिक्शन शोज हैं और इनकी प्रकृति और इनके कहानी की गति समयबद्ध है।