न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तिरुअनंतपुरम/बंगलूरू
Updated Fri, 05 Jun 2020 07:55 PM IST
ख़बर सुनें
सार
देश में 25 मार्च से जारी लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खोला जा रहा है। इसके पहले चरण यानी अनलॉक 1 में आठ जून से मंदिरों, रेस्टोरेंट और अन्य सेवाओं को दोबारा शुरू करने की इजाजत दी गई है। इसके तहत केरल और कर्नाटक में मंदिरों के दोबारा खुलने से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हालांकि, केरल में मंदिर आठ के स्थान पर नौ मई से खुलेंगे।
विस्तार
मुख्यमंत्री विजयन ने कहा कि पूजा के स्थानों, रेस्टोरेंट और मॉल केरल में नौ मई से खुलेंगे। इस दौरान केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस के कुल 11 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ यहां कोरोना को कुल मामलों की संख्या 1697 हो गई है, इनमें 973 सक्रिय मामले हैं।
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार कर्नाटक के बंगलूरू में आठ जून से मंदिरों को खोलने की तैयारी भी लगभग पूरी हो गई है। बंगलूरू में तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम मंदिरों के सचिव केटी रामाराजू ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए मंदिरों के प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगा और साथ ही उनका तापमान जांचने की व्यवस्था भी की जाएगी।
रामाराजू ने रहा कि मंदिरों का सैनिटाइजेशन करने का काम पूरा हो गया है। हमने मंदिरों में गोले के निशान बनाए हैं जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पालन किया जा सके। ये निशान श्रद्धालुओं के लिए दो-दो मीटर की दूरी पर बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल मंदिरों में यह व्यवस्था रहेगी कि एक घंटे में 60 से 100 के बीच श्रद्धालुओं को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
The sanitization of temples has been completed. We have marked circles on the ground in temples’ premises at a distance of two metres each for devotees to ensure social distancing. Between 60&100 devotees will be allowed to enter the temple in an hr: Secy of TTD temples Bengaluru https://t.co/BPRTAdpUvF
— ANI (@ANI) June 5, 2020