एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Sun, 17 May 2020 10:16 AM IST
अमेरिकी कॉमिक्स बुक्स की डीसी कॉमिक्स द्वारा प्रकाशित एक काल्पनिक सुपरहीरो है सुपरमैन। हालांकि ‘सुपरमैन’ किसी कॉमिक्स का किरदार भर ही नहीं रहा। बहुत से लोगों के लिए वह उनका बचपन है। सुपरमैन यानी हवा में उड़ने वाला एक हीरो जो अन्याय के प्रति लड़ता है और दुनिया को विनाश से बचाता है। लाल नीले चुस्त कपड़ों में हवा में उड़ता, भारी भरकम चीजों को हथेली पर उठा लेने वाला ये सुपरमैन जल्द ही बच्चों से लेकर बड़े बड़ों का हीरो बन गया। लेकिन इस सुपरमैन को लेकर कुछ ऐसी अफवाहें फैलाई गई कि एक समय इस किरदार को निभाने के लिए कोई एक्टर तैयार ही नहीं होता था क्योंकि सुपरमैन का किरदार निभाने वाला हर वो शख्स या तो बर्बाद हो गया या फिर इस दुनिया में ही नहीं है।