अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई, Updated Fri, 08 May 2020 11:43 AM IST
हिंदी फिल्म जगत में युवा सहायक कलाकारों की सूची में सुमित गुलाटी भी शुमार हैं। फिल्मों में वह अपने हॉस्य किरदारों के लिए जाने जाते हैं। साल 2013 में ‘भाग मिल्खा भाग’ से अपना करियर शुरू करने वाले सुमित अपनी पहली ही फिल्म से पहचान पाने में कामयाब साबित हुए हैं। उन्होंने अपने करियर में अभी तक चुनिंदा फिल्में ही की हैं लेकिन उन सभी फिल्मों के जरिए वह दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल हुए हैं। सिर्फ हॉस्य ही नहीं बल्कि उन्होंने फिल्म ‘तलवार’ जैसी गंभीर घटना पर बनी फिल्म में जिस तरह संजीदा किरदार निभाया है वह काबिल-ए-तारीफ है। आज सुमित अपने 30वां जन्मदिन (8 मई 2020) का जश्न मना रहे हैं। चलिए एक नजर डालते है उनके करियर के पांच सर्वश्रेष्ठ किरदारों पर।