Special Shramik Trains Will Now Run From Old Delhi Railway Station, 3 Trains For Bihar Bhagalpur Darbhanga And Barauni Will Run Today – पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी अब विशेष श्रमिक ट्रेनें, आज बिहार जाएंगी तीन ट्रेन




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Wed, 13 May 2020 12:41 PM IST

स्पेशल ट्रेन (फाइल फोटो)
– फोटो : पीटीआई

ख़बर सुनें

विशेष श्रमिक ट्रेनें अब पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी। रेलवे अधिकारी ने बताया कि बिहार के भागलपुर, दरभंगा और बरौनी के लिए आज तीन ट्रेनें चलेंगी। बता दें कि इससे पहले तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और आनंद विहार से विशेष श्रमिक ट्रेनों का संचालन किया जा रहा था। 

रेलवे ने एक मई से अब तक 602 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई हैं और लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे लगभग सात लाख प्रवासियों को उनके घर पहुंचाया है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि श्रमिकों को तेजी से घर पहुंचाने के वास्ते रेलवे अब प्रतिदिन सौ श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाएगा। ट्रेन पर चढ़ने से पहले यात्रियों की पूरी जांच की गई। यात्रा के दौरान यात्रियों को मुफ्त भोजन और पानी दिया गया।

शुरुआत में किसी भी स्टेशन पर इन ट्रेनों के रुकने की योजना नहीं थी लेकिन सोमवार को रेलवे ने घोषणा की कि गंतव्य राज्यों में अधिकतम तीन स्टेशनों पर रुकने की अनुमति दी जाएगी।

अधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में राज्य सरकारों के अनुरोध पर यह निर्णय लिया गया।

 

पहली ट्रेन दिल्ली पहुंची, यात्रियों के सामने आगे की यात्रा के लिए वाहन मिलने का संकट
वहीं देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे लोगों को लाने के लिए रेल सेवा शुरू होने के बाद बुधवार को नई दिल्ली पहुंची पहली ट्रेन से गुजरात और राजस्थान से सैकड़ों यात्री यहां पहुंचे और आगे की यात्रा के लिए स्टेशन के बाहर परिवहन के साधन तलाशते नजर आए। ट्रेन मंगलवार को शाम साढ़े छह बजे अहमदाबाद से रवाना हुई और सुबह आठ बजे नयी दिल्ली पहुंची।

भारतीय रेलवे ने 12 मई से ऐसी यात्री ट्रेन सेवाओं की शुरुआत की। कोरोना वायरस के कारण लगाए लॉकडाउन के कारण हफ्तों से ये सेवाएं बंद चल रही थीं।कई यात्री रेलवे स्टेशन के बाहर खड़े रहे जबकि कुछ स्थानीय कैब चालकों को विभिन्न राज्यों में उनके घरों तक ले जाने के लिए मनाने की कोशिश करते दिखे।

 

सार

  • श्रमिक स्पेशल ट्रेनें अब पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी
  • बिहार के भागलपुर, दरभंगा और बरौनी के लिए आज 3 ट्रेनें चलेंगी
  • रोजाना 100 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने का सुझाव

विस्तार

विशेष श्रमिक ट्रेनें अब पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी। रेलवे अधिकारी ने बताया कि बिहार के भागलपुर, दरभंगा और बरौनी के लिए आज तीन ट्रेनें चलेंगी। बता दें कि इससे पहले तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और आनंद विहार से विशेष श्रमिक ट्रेनों का संचालन किया जा रहा था। 

रेलवे ने एक मई से अब तक 602 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई हैं और लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे लगभग सात लाख प्रवासियों को उनके घर पहुंचाया है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि श्रमिकों को तेजी से घर पहुंचाने के वास्ते रेलवे अब प्रतिदिन सौ श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाएगा। ट्रेन पर चढ़ने से पहले यात्रियों की पूरी जांच की गई। यात्रा के दौरान यात्रियों को मुफ्त भोजन और पानी दिया गया।

शुरुआत में किसी भी स्टेशन पर इन ट्रेनों के रुकने की योजना नहीं थी लेकिन सोमवार को रेलवे ने घोषणा की कि गंतव्य राज्यों में अधिकतम तीन स्टेशनों पर रुकने की अनुमति दी जाएगी।

अधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में राज्य सरकारों के अनुरोध पर यह निर्णय लिया गया।

 

पहली ट्रेन दिल्ली पहुंची, यात्रियों के सामने आगे की यात्रा के लिए वाहन मिलने का संकट
वहीं देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे लोगों को लाने के लिए रेल सेवा शुरू होने के बाद बुधवार को नई दिल्ली पहुंची पहली ट्रेन से गुजरात और राजस्थान से सैकड़ों यात्री यहां पहुंचे और आगे की यात्रा के लिए स्टेशन के बाहर परिवहन के साधन तलाशते नजर आए। ट्रेन मंगलवार को शाम साढ़े छह बजे अहमदाबाद से रवाना हुई और सुबह आठ बजे नयी दिल्ली पहुंची।

भारतीय रेलवे ने 12 मई से ऐसी यात्री ट्रेन सेवाओं की शुरुआत की। कोरोना वायरस के कारण लगाए लॉकडाउन के कारण हफ्तों से ये सेवाएं बंद चल रही थीं।कई यात्री रेलवे स्टेशन के बाहर खड़े रहे जबकि कुछ स्थानीय कैब चालकों को विभिन्न राज्यों में उनके घरों तक ले जाने के लिए मनाने की कोशिश करते दिखे।

 






Source link

Leave a comment