Singer Roop Kumar Rathod Appeals To Stop On Rumours During Coronavirus Lockdown – कोरोना को लेकर फैल रही अफवाहों से परेशान हुए रूप कुमार राठौड़, ‘चप्पल’ फेंक कर दिया जवाब




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Mon, 20 Apr 2020 04:09 PM IST

इन दिनों कोरोना वायरस का कहर बहुत की ज्यादा बढ़ गया है। जिसे नियंत्रण में लाने के लिए की तरह की कवायदें की जा रही हैं। इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया था लेकिन स्थिति को सुधरता ना देख इस लॉकडाउन को 3 मई के लिए बढ़ा दिया गया है। ऐसे में अब इसे संक्रमण से जुड़ी कई अफवाहें भी उड़ना शुरू हो गई हैं। इन्हीं अफवाहों से परेशान होकर प्लेबैक सिंगर रूप कुमार राठौड़ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।




Source link

Leave a comment