Shri Krishna Actor Krishna Aka Sarvadaman D Banerjee Now Where Is He – ‘श्रीकृष्णा’ में इस अभिनेता ने निभाया था ‘कृष्ण’ का किरदार, इंडस्ट्री छोड़ अब कर रहे ये काम




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Fri, 24 Apr 2020 06:38 PM IST

‘रामायण’ और ‘महाभारत’ के दोबारा प्रसारण से दूरदर्शन की टीआरपी में भारी उछाल आया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स रामानंद सागर के ही एक और सीरियल ‘श्रीकृष्णा’ को भी दिखाए जाने की मांग कर रहे थे। दर्शकों की मांग को देखते हुए दूरदर्शन जल्द ही इनका प्रसारण शुरू करने वाला है। एक ट्वीट कर चैनल ने इसकी जानकारी दी है, हालांकि सीरियल कब से शुरू होगा ये अभी नहीं बताया है। ‘श्रीकृष्णा’ में कृष्ण का किरदार अभिनेता सर्वदमन बनर्जी ने निभाया था। अब जब सीरियल फिर से दिखाया जाने वाला है तो चलिए आपको बताते हैं कि आजकल सर्वदमन बनर्जी कहां हैं और क्या कर रहे हैं।




Source link

Leave a comment