Shah Rukh Khan Helped Sujoy Ghosh To Take Permission From Producer Jayantilal Gada For The Film Bob Biswas – शाहरुख बने सुजॉय घोष के खेवनहार, इस फिल्म को बनाने की अनुमति दिलाने में की मदद




ख़बर सुनें

जिस तरह भारत में किसी भी काम को करवाने, यहां तक कि नौकरी पाने के लिए भी लोगों को एक दूसरे से व्यवहार बनाने की जरूरत होती है। ठीक वैसे ही हिंदी सिनेमा में भी ऐसे ही व्यवहार और एक दूसरे से जुड़ाव कभी भी काम आ सकते हैं। जब हिंदी सिनेमा के जाने-माने फिल्म निर्माता और निर्देशक सुजॉय घोष फिल्म ‘कहानी’ में दिखाए गए किरदार ‘बॉब बिस्वास’ पर फिल्म बनाने के लिए तैयार हुए, तब इसके लिए उन्हें ‘कहानी’ के निर्माता जयंतीलाल गडा से अनुमति लेनी पड़ी थी। और यह अनुमति सुजॉय घोष को इतनी आसानी से नहीं मिली थी।

ज्ञात है कि फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ को सुजॉय घोष के साथ हिंदी सिनेमा के किंग शाहरुख खान भी  मिलकर निर्मित कर रहे हैं। जब जयंतीलाल से इस किरदार की अनुमति लेने की बारी आई तब यहां पर सुजॉय के काम शाहरुख ही आए। उन्होंने अपने पुराने संबंधों का इस्तेमाल करते हुए जयंतीलाल से बॉब बिस्वास के किरदार पर फिल्म बनाने की अनुमति चुटकियों में ले ली थी। 

घटना के बारे में सूत्रों का कहना है, ‘सुजॉय घोष को नियमों के मुताबिक इस फिल्म को शुरू करने से पहले जयंतीलाल से अनुमति लेने की और एनओसी लेटर साइन करवाने की जरूरत तो थी ही। हाल ही में फिल्म ‘बेबी’ के किरदार शबाना पर भी फिल्म ‘नाम शबाना’ बनी थी लेकिन इन दोनों ही फिल्मों के निर्माता नीरज पांडे ही थे। इसलिए वहां किसी की अनुमति लेने की जरूरत नहीं पड़ी। 

यहां सुजॉय घोष की सबसे ज्यादा मदद शाहरुख खान ने की। शाहरुख खान अपनी पिछली फिल्म ‘जीरो’ में जयंतीलाल के साथ काम कर चुके थे। इसलिए जयंतीलाल ने भी इस फिल्म ”बॉब बिस्वास’ के लिए भी एनओसी देने में कोई आनाकानी नहीं की। और दोनों का काम अच्छे से हो गया।’

बता दें कि फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ को सुजॉय घोष की बेटी दिव्या अन्नपूर्णा घोष निर्देशित कर रही हैं जिसमें अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं।

पढ़ें: मुंबई पुलिस ने फिल्मी अंदाज में लोगों से की लॉकडाउन का पालन करने की अपील, गली ब्वॉय का पोस्टर साझा कर लिखी ये बात

जिस तरह भारत में किसी भी काम को करवाने, यहां तक कि नौकरी पाने के लिए भी लोगों को एक दूसरे से व्यवहार बनाने की जरूरत होती है। ठीक वैसे ही हिंदी सिनेमा में भी ऐसे ही व्यवहार और एक दूसरे से जुड़ाव कभी भी काम आ सकते हैं। जब हिंदी सिनेमा के जाने-माने फिल्म निर्माता और निर्देशक सुजॉय घोष फिल्म ‘कहानी’ में दिखाए गए किरदार ‘बॉब बिस्वास’ पर फिल्म बनाने के लिए तैयार हुए, तब इसके लिए उन्हें ‘कहानी’ के निर्माता जयंतीलाल गडा से अनुमति लेनी पड़ी थी। और यह अनुमति सुजॉय घोष को इतनी आसानी से नहीं मिली थी।

ज्ञात है कि फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ को सुजॉय घोष के साथ हिंदी सिनेमा के किंग शाहरुख खान भी  मिलकर निर्मित कर रहे हैं। जब जयंतीलाल से इस किरदार की अनुमति लेने की बारी आई तब यहां पर सुजॉय के काम शाहरुख ही आए। उन्होंने अपने पुराने संबंधों का इस्तेमाल करते हुए जयंतीलाल से बॉब बिस्वास के किरदार पर फिल्म बनाने की अनुमति चुटकियों में ले ली थी। 




Source link

Leave a comment