Satyajit Ray Birth Anniversary: 100th Birthday Of Versatile Director Writer – Satyajit Ray Birth Anniversary: वो महान निर्देशक जिसके लिए खुद ‘ऑस्कर’ भी चलकर आया भारत




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Sat, 02 May 2020 03:44 PM IST

पाथेर पांचाली, अपराजितो, अपूरसंसार और चारूलता जैसी यादगार फिल्में बनाने वाले सत्यजीत रे की आज जयंती है। सत्यजीत रे आज जीवित होते तो जन्म के शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहे होते। 2 मई 1921 को जन्में सत्यजीत रे की गिनती महान निर्देशकों में होती है। उन्होंने अपने अपने जीवन में कुल 37 फिल्में बनाई थीं और इन्ही फिल्मों से वो पूरी दुनिया में छा गए। वह एक लेखक, पब्लिशर, इलुस्ट्रेटर, कॉलीग्राफर, ग्राफिक डिजाइनर और फिल्म क्रिटिक भी थे। 




Source link

Leave a comment