Salman Khan Launches His Food Truck Being Haangryy For Needy Amid Lockdown – जरुरतमंदों की मदद के लिए सलमान ने निकाला नया तरीका, बीइंग हंगरी नाम के ट्रक बांट रहे हैं लोगों को राशन




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Thu, 07 May 2020 12:52 AM IST

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान लॉकडाउन की शुरुआत से ही लोगों की मदद कर रहे हैं। कुछ वक्त पहले सलमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था जिसमें वो अपने फॉर्महाउस पर परिवार के सदस्यों के मिलकर बैलगाड़ी और टैम्पो में राशन भरते हुए नजर आ रहे थे। अब एक बार फिर सलमान ने लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं और उन्होंने इसके लिए एक नया तरीका निकाला है।




Source link

Leave a comment