एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Sun, 19 Apr 2020 02:51 PM IST
बॉलीवुड के दबंग खान यानी कि सलमान खान लगातार कोरोना वायरस को लेकर लोगों के बीच जागरुकता फैलाने की कोशिश में लगे हैं। सलमान सोशल मीडिया के जरिए लोगों से कई बार घर पर ही रहने की अपील कर चुके हैं। वहीं बीते दिनों उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर हो रहे बवाल पर भी गुस्सा जाहिर किया था। वहीं अब सलमान ने इस संक्रमण को लेकर जागरुकता फैलाने का नया तरीका अपनाया है। सलमान इसके लिए एक नया गाना लेकर आए हैं। जिसे वो जल्द ही रिलीज करने जा रहे हैं।