Salman Khan Is All Set To Release His Upcoming Track Pyaar Karo Na On His Own Youtube Channel To Spread Awareness Amid Coronavirus – सलमान खान के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा पहला गाना, ‘प्यार करोना’ से फैलाएंगे लोगों के बीच जागरुकता




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Sun, 19 Apr 2020 02:51 PM IST

बॉलीवुड के दबंग खान यानी कि सलमान खान लगातार कोरोना वायरस को लेकर लोगों के बीच जागरुकता फैलाने की कोशिश में लगे हैं। सलमान सोशल मीडिया के जरिए लोगों से कई बार घर पर ही रहने की अपील कर चुके हैं। वहीं बीते दिनों उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर हो रहे बवाल पर भी गुस्सा जाहिर किया था। वहीं अब सलमान ने इस संक्रमण को लेकर जागरुकता फैलाने का नया तरीका अपनाया है। सलमान इसके लिए एक नया गाना लेकर आए हैं। जिसे वो जल्द ही रिलीज करने जा रहे हैं।




Source link

Leave a comment