मुंबई ब्यूरो, अमर उजाला, Updated Thu, 30 Apr 2020 11:02 AM IST
गुरुवार की सुबह पौने नौ बजे हमेशा के लिए आंखे मूंद लेने वाले मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर आखिरी सांस तक जिंदगी से मोहब्बत करते रहे। अस्पताल के बिस्तर पर पड़े पड़े जब उनकी सांसें उखड़ रही थीं तो भी वह उनका किसी न किसी तरह मनोरंजन ही करने की कोशिश करते दिखे। इस तरह ऋ,ि कपूर अपनी जिंदादिली दिखा गए। अब उनके परिवार ने उनके चाहने वालों से खास अपील की है।