अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई, Updated Mon, 18 May 2020 10:58 AM IST
युवा अभिनेत्री रिंकू राजगुरु का करियर भले ही अभी से परवान चढ़ने लगा हो लेकिन उन्हें इससे पहले अपनी एकेडमिक शिक्षा की चिंता है। लॉकडाउन की वजह से वह अपने होमटाउन सोलापुर के एक कस्बे अकलुज में फंसी हुई हैं। परीक्षाओं के टल जाने की अफवाहों से वह बहुत चिंतित हैं। रिंकू कहती हैं, ‘एक अफवाह उड़ रही है कि हमारी परीक्षाएं अब स्थगित कर दी गई हैं। हमारी सब कुछ तैयारियां हो ही चुकी थीं लेकिन अब कहा जा रहा है कि यह परीक्षाएं अब नहीं होंगी। इस समय यह कह पाना बहुत मुश्किल है कि जब नया सत्र शुरू होगा तब यह कैसा रहेगा और कैसे हो पाएगा?’