एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Fri, 24 Apr 2020 05:54 PM IST
बीते दिनों महाराष्ट्र के पालघर जिले में दिल देहला देने वाली घटना हुई। यहां कुछ लोगों की भीड़ ने तीन लोगों की पीट पीटकर हत्या कर दी। मरने वालों में दो साधु और उनका एक ड्राइवर शामिल था। हालांकि पुलिस ने इस घटना में 110 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है, लेकिन इस घटना की चौतरफा निंदा हुई। कई फिल्मी सितारों ने भी पालघर घटना की आलोचना की थी।