ख़बर सुनें
सार
- रूसो बदर्स की बतौर निर्माता एक फिल्म ‘एक्सट्रैक्शन’ शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर होने जा रही है
- फिल्म की शूटिंग का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर रणदीप हुड्डा ने साझा किया है
विस्तार
मुंबई में बनने वाली फिल्मों की एक खास बात बहुत कम लोगों को ही पता होगी। यहां शूट होने वाली या यहां के तकनीशियनों की मदद से देश में कहीं दूसरी जगह भी शूट होने वाली फिल्मों पर भी ये बात लागू होती है। और, ये बात हर भाषा की फिल्म पर लागू होती है। फिल्म फिर चाहे एवेंजर्स सीरीज की फिल्में डायरेक्ट कर चुके रूसो ब्रदर्स की ही क्यों न हो। ये परंपरा है, शूटिंग से पहले हर दिन नारियल फोड़ने की और गणपति का जयकारा लगाने की।
रूसो बदर्स की बतौर निर्माता एक फिल्म ‘एक्सट्रैक्शन’ शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर होने जा रही है। फिल्म में मुख्य भूमिका में ‘थॉर’ के रूप में दुनिया भर में पहचाने जाने वाले क्रिस हेम्सवर्थ हैं। वहीं भारतीय अभिनेता रणदीप हुड्डा भी इस फिल्म से अपना हॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। ढाका की कहानी दिखाती इस फिल्म की काफी शूटिंग भारत में की गई है। फिल्म के लेखक, निर्माता जो रूसो का मानना है कि आज से पहले किसी अंतराष्ट्रीय आधुनिक फिल्म में भारत को इस तरह पेश नहीं किया गया है। इसी फिल्म की शूटिंग का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर रणदीप हुड्डा ने साझा किया है।

Extraction
– फोटो : amar ujala mumbai