Randeep Hooda Shared Shooting Video Of Netflix Film Extraction Starring Chris Hemsworth – वीडियो: फिल्म देशी हो या विदेशी, मुंबई में शूट होगी तो बोलना ही पड़ेगा, गणपति बाप्पा, मोरया..




ख़बर सुनें

मुंबई में बनने वाली फिल्मों की एक खास बात बहुत कम लोगों को ही पता होगी। यहां शूट होने वाली या यहां के तकनीशियनों की मदद से देश में कहीं दूसरी जगह भी शूट होने वाली फिल्मों पर भी ये बात लागू होती है। और, ये बात हर भाषा की फिल्म पर लागू होती है। फिल्म फिर चाहे एवेंजर्स सीरीज की फिल्में डायरेक्ट कर चुके रूसो ब्रदर्स की ही क्यों न हो। ये परंपरा है, शूटिंग से पहले हर दिन नारियल फोड़ने की और गणपति का जयकारा लगाने की। 

रूसो बदर्स की बतौर निर्माता एक फिल्म ‘एक्सट्रैक्शन’ शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर होने जा रही है। फिल्म में मुख्य भूमिका में ‘थॉर’ के रूप में दुनिया भर में पहचाने जाने वाले क्रिस हेम्सवर्थ हैं। वहीं भारतीय अभिनेता रणदीप हुड्डा भी इस फिल्म से अपना हॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। ढाका की कहानी दिखाती इस फिल्म की काफी शूटिंग भारत में की गई है। फिल्म के लेखक, निर्माता जो रूसो का मानना है कि आज से पहले किसी अंतराष्ट्रीय आधुनिक फिल्म में भारत को इस तरह पेश नहीं किया गया है। इसी फिल्म की शूटिंग का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर रणदीप हुड्डा ने साझा किया है।

इस वीडियो क्रिस एक एक्शन सीन शूट करते हुए भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में निर्देशक सैम हार्ग्रेव कह रहे हैं, ‘हम दिन की शुरुआत भारतीय परम्पराओं के अनुसार करते हैं।’ इसके साथ ही सैम फिल्म के मुहूर्त में नारियल फोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। रणदीप हुड्डा का मानना है कि यह दुनिया के लिए भारत को देखने का सुनहरा मौका है। वीडियो के अंत में क्रिस कहते हैं, ‘मुझे विश्वास है कि दर्शक इस फिल्म को देखकर काफी प्रभावित होने वाले हैं।’ गौरतलब है कि एक्सट्रैक्शन के अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही ट्रेलर को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म रिलीज से पहले ही अमर उजाला के फिल्म समीक्षक पंकज शुक्ल ने देख ली है, इसका रिव्यू 24 अप्रैल की सुबह आप अमर उजाला डिजिटल पर पढ़ पाएंगे।

इसके अलावा सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहने वाले रणदीप हुड्डा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मंगलवार को सिविल सेवा दिवस की भी बधाई साझा की। रणदीप ने उन सभी ब्यूरोक्रेट्स (नौकरशाहों) को सलाम किया जो देश की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सरकारें और राजनीतिक दल आते हैं और चले जाते हैं लेकिन यह सिविल सेवा है जो देश को लगातार चलाती और संभाले रखती है। देश की सेवा कर रहे सभी नौकरशाहों को सलाम।’

सार

  • रूसो बदर्स की बतौर निर्माता एक फिल्म ‘एक्सट्रैक्शन’ शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर होने जा रही है
  • फिल्म की शूटिंग का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर रणदीप हुड्डा ने साझा किया है

विस्तार

मुंबई में बनने वाली फिल्मों की एक खास बात बहुत कम लोगों को ही पता होगी। यहां शूट होने वाली या यहां के तकनीशियनों की मदद से देश में कहीं दूसरी जगह भी शूट होने वाली फिल्मों पर भी ये बात लागू होती है। और, ये बात हर भाषा की फिल्म पर लागू होती है। फिल्म फिर चाहे एवेंजर्स सीरीज की फिल्में डायरेक्ट कर चुके रूसो ब्रदर्स की ही क्यों न हो। ये परंपरा है, शूटिंग से पहले हर दिन नारियल फोड़ने की और गणपति का जयकारा लगाने की। 

रूसो बदर्स की बतौर निर्माता एक फिल्म ‘एक्सट्रैक्शन’ शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर होने जा रही है। फिल्म में मुख्य भूमिका में ‘थॉर’ के रूप में दुनिया भर में पहचाने जाने वाले क्रिस हेम्सवर्थ हैं। वहीं भारतीय अभिनेता रणदीप हुड्डा भी इस फिल्म से अपना हॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। ढाका की कहानी दिखाती इस फिल्म की काफी शूटिंग भारत में की गई है। फिल्म के लेखक, निर्माता जो रूसो का मानना है कि आज से पहले किसी अंतराष्ट्रीय आधुनिक फिल्म में भारत को इस तरह पेश नहीं किया गया है। इसी फिल्म की शूटिंग का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर रणदीप हुड्डा ने साझा किया है।






Source link

Leave a comment