Ramayan Meghnad Vijay Arora Popurarity Gain Rajesh Khanna Feeling Insecure 70s Hit – ‘रामायण’ के ‘मेघनाद’ एक फिल्म से हुए थे रातों रात मशहूर, पॉपुलरिटी देख राजेश खन्ना को भी सताने लगा था डर




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Fri, 17 Apr 2020 12:54 PM IST

‘रामायण’ के पुन: प्रसारण को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। 33 साल बाद भी सीरियल बेहद लोकप्रिय हो रहा है। यही नहीं इसमें अभिनय करने वाले कलाकारों की फिर से चर्चा छिड़ गई है। आलम ये है कि कई अभिनेताओं ने तो अभी सोशल मीडिया पर डेब्यू किया जिससे वो फैंस से सीधे रूबरू हो सकें। उस दौर में ‘रामायण’ के सभी कलाकार बेहद मशहूर हो गए थे, इन्हीं में से एक अभिनेता थे विजय अरोड़ा जिन्होंने रावण के बेटे मेघनाद का किरदार निभाया था। बीते दिनों प्रसारित एपिसोड में मेघनाद से जुड़ा प्रसंग दिखाया गया, ऐसे में चलिए आपको विजय अरोड़ा के बारे में कुछ अनसुनी बातें बताते हैं।




Source link

Leave a comment