Ramayan Actor Arun Govil Expressed His Sorrow For Not Get And Award And Honour By Any Government – कोई सम्मान न मिलने पर छलका रामायण के ‘राम’ का दर्द, अरुण गोविल बोले- ‘आज तक किसी सरकार ने..’




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Sat, 25 Apr 2020 05:47 PM IST

दूरदर्शन पर दोबारा प्रसारित होने वाला रामायण सीरियल इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। साथ ही रामायण से जुड़े सभी कलाकार भी इस सीरियल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं। 80 के दशक में पहली बार प्रसारित हुए इस सीरियल को दर्शक आज भी पहले जितना की प्यार कर रहे हैं। रामायण सीरियल में राम का किरदार मशहूर कलाकार अरुण गोविल ने निभाया था। दर्शक इस सीरियल में उनके अभिनय की आज भी तारीफ करते हैं। 




Source link

Leave a comment