ख़बर सुनें
बताया गया है कि अधिकारी के संक्रमित पाए जाने के बाद पूरे सचिवालय में हड़कंप मच गया। संसदीय परिसर में कोविड-19 संक्रमण का यह चौथा मामला है। सूत्रों ने यहां बताया कि निदेशक स्तर का अधिकारी और उसके परिवार के सदस्य संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारी 28 मई को काम पर आया था।
सूत्रों ने बताया कि संसदीय सौध भवन की दो मंजिल सील कर दी गई है। यह भवन में कार्यरत किसी अधिकारी के संक्रमित पाए जाने का दूसरा मामला है। माना जा रहा है कि यहां मौजूद लोगों को एहतियात के तौर पर क्वांरटीन में रहने के लिए कहा जा सकता है।
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 7,466 नए मामले सामने आए हैं और 175 लोगों की मौत हुई है। खास तौर पर राजधानी दिल्ली में मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को 24 घंटे के दौरान संक्रमितों का आंकड़ा रिकॉर्ड एक हजार को पार कर गया जो अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है।
इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,65,799 हो गई है, जिनमें से 89,987 सक्रिय मामले हैं, 71,106 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 4,706 लोगों की मौत हो चुकी है।