न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Mon, 18 May 2020 05:25 PM IST
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
राहुल ने एक ट्वीट में लिखा, ‘यूपीए के कार्यकाल में शुरू की गई मनरेगा योजना के लिए प्रधानमंत्री ने 40 हजार करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट को अनुमति दी है। हम उनका आभार जताते हैं कि उन्होंने मनरेगा के लक्ष्य को समझा और इसे प्रोत्साहित किया।’
प्रधानमंत्री ने UPA काल में सृजित MNREGA स्कीम के लिए 40,000 करोड़ का अतिरिक्त बजट देने की मंज़ूरी दी है। MNREGA की दूरदर्शिता को समझने और उसे बढ़ावा देने के लिए हम उनके प्रति आभार प्रकट करते हैं।#ModiUturnOnMNREGA pic.twitter.com/XMOmhXhVeD
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 18, 2020
इसके साथ ही राहुल ने हैशटैग ‘मोदी यू टर्न ऑन मनरेगा’ ( ModiUturnOnMNREGA ) का इस्तेमाल किया। साथ ही उन्होंने 2014 में सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी के एक भाषण का वीडियो भी शेयर किया। इस भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा था, ‘मनरेगा आपकी (कांग्रेस ) असफलताओं का जीता-जागता सबूत है।’