Priyanka Chopra And Her Mother Madhu Chopra Special Appeal To The People Of Bareilly In Lockdown – लॉकडाउन में प्रियंका चोपड़ा और उनकी मां को याद आया अपना शहर, बरेली के लोगों से की ये खास अपील




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Mon, 20 Apr 2020 02:23 AM IST

हर कोई मायूस है और हम भी। कोरोना ने हर किसी की आजादी छीन ली है। चाहे कोई अमीर हो या गरीब, सभी के लिए यह बराबर की समस्या है। मुंबई के हालात हम देख रहे हैं, जो लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं, उनके बारे में भी सोचते हैं। बरेली के लोगों से सिर्फ इतना ही कहना चाहते हैं कि इस दौर में हर किसी की जिंदगी उसकी अपनी जिम्मेदारी है। कोरोना खत्म होने तक घरों में रहें और अपने परिवार और शहर को सुरक्षित रखें।




Source link

Leave a comment