एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Sat, 23 May 2020 12:06 AM IST
कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में अब भी लगातार जारी है। जिसके चलते लॉकडाउन को भी 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे में अपनी फिटनेस को लेकर हर समय सजग रहने वाले बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जिम नहीं जा पा रहे हैं। लेकिन सेलेब्स ने भी बता दिया है कि उन्हें फिट रहने से कोई नहीं रोक सकता। जिम नहीं है तो कोई बात नही बॉलीवुड सेलेब्स घर पर रहकर भी अपनी फिटनेस का बखूबी खयाल रख सकते हैं। इस बात का एक उदाहरण पेश किया है अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने।