न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Updated Tue, 19 May 2020 05:34 PM IST
छिंदवाड़ा में लगे पोस्टर
– फोटो : ट्विटर
पूरे देश में जारी लॉकडाउन के बीच मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं जिनमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ और उनके बेटे व सांसद नकुलनाथ के लापता होने की बात कही गई है। पोस्टर में दोनों की खबर देने वाले को 21 हजार रुपये का इनाम देने का दावा किया गया है। बता दें कि छिंदवाड़ा को कमलनाथ का गढ़ माना जाता है। इस क्षेत्र में कमलनाथ की अच्छी पकड़ है और वह फिलहाल यहां से विधायक हैं। वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव में उनके बेटे ने यहां से जीत दर्ज की थी।
छिंदवाड़ा में कई जगह देखे गए इन पोस्टर में दोनों की तस्वीर भी है। इसमें लिखा है, ‘ ऐसे संकट के समय में छिंदवाड़ा की जनता अपने लापता विधायक और सांसद को ढूंढ रही है। जो उन्हें यहां लेकर आएगा उसे 21 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।’ इसके साथ ही पोस्टर पर हिंदी फिल्म के एक गीत की पंक्ति ‘चिट्ठी न कोई संदेश’ भी लिखी हुई थी।
कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई में व्यस्त हैं कमलनाथ : भाजपा
भाजपा नेता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि कमलनाथ और नकुलनाथ इन दिनों कोरोना वायरस के खतरे को लोकर लोगों को बहुत ज्ञान दे रहे थे। लेकिन अब जमीनी स्तर पर वह क्या कर रहे हैं? समस्या यह है कि कमलनाथ कांग्रेस में जारी अंदरूनी लड़ाई में व्यस्त हैं। उनके पास छिंदवाड़ा के लिए समय नहीं है। वह अपनी विधानसभा में तभी पहुंचेंगे जब चुनाव नजदीक होंगे।
भाजपा बताए शिवराज कितनी बार अपने क्षेत्र में गए : कांग्रेस
वहीं, मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि भाजपा को यह बताना चाहिए कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लॉकडाउन के दौरान कितनी बार अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी का कितनी बार दौरा किया। सलूजा ने दावा किया कि चौहान एक बार भी भोपाल से बाहर नहीं गए हैं।
दूसरी ओर स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने इस पोस्टर को लेकर पुलिस से शिकायत करते हुए एक ज्ञापन सौंपा है। छिंदवाड़ा कोतवाली पुलिस स्टेशन के इंचार्ज विनोद कुशवाहा ने कहा कि मामले में जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
पूरे देश में जारी लॉकडाउन के बीच मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं जिनमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ और उनके बेटे व सांसद नकुलनाथ के लापता होने की बात कही गई है। पोस्टर में दोनों की खबर देने वाले को 21 हजार रुपये का इनाम देने का दावा किया गया है। बता दें कि छिंदवाड़ा को कमलनाथ का गढ़ माना जाता है। इस क्षेत्र में कमलनाथ की अच्छी पकड़ है और वह फिलहाल यहां से विधायक हैं। वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव में उनके बेटे ने यहां से जीत दर्ज की थी।
छिंदवाड़ा में कई जगह देखे गए इन पोस्टर में दोनों की तस्वीर भी है। इसमें लिखा है, ‘ ऐसे संकट के समय में छिंदवाड़ा की जनता अपने लापता विधायक और सांसद को ढूंढ रही है। जो उन्हें यहां लेकर आएगा उसे 21 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।’ इसके साथ ही पोस्टर पर हिंदी फिल्म के एक गीत की पंक्ति ‘चिट्ठी न कोई संदेश’ भी लिखी हुई थी।
कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई में व्यस्त हैं कमलनाथ : भाजपा
भाजपा नेता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि कमलनाथ और नकुलनाथ इन दिनों कोरोना वायरस के खतरे को लोकर लोगों को बहुत ज्ञान दे रहे थे। लेकिन अब जमीनी स्तर पर वह क्या कर रहे हैं? समस्या यह है कि कमलनाथ कांग्रेस में जारी अंदरूनी लड़ाई में व्यस्त हैं। उनके पास छिंदवाड़ा के लिए समय नहीं है। वह अपनी विधानसभा में तभी पहुंचेंगे जब चुनाव नजदीक होंगे।
भाजपा बताए शिवराज कितनी बार अपने क्षेत्र में गए : कांग्रेस
वहीं, मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि भाजपा को यह बताना चाहिए कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लॉकडाउन के दौरान कितनी बार अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी का कितनी बार दौरा किया। सलूजा ने दावा किया कि चौहान एक बार भी भोपाल से बाहर नहीं गए हैं।
दूसरी ओर स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने इस पोस्टर को लेकर पुलिस से शिकायत करते हुए एक ज्ञापन सौंपा है। छिंदवाड़ा कोतवाली पुलिस स्टेशन के इंचार्ज विनोद कुशवाहा ने कहा कि मामले में जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Source link