ख़बर सुनें
कर्नाटक के पूर्व मंत्री डॉ. शरण प्रकाश पाटिल और 22 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ लॉकडाउन के नियम तोड़ने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक पूर्व मंत्री ने सुलेप्थ कस्बे के कन्वेंशन हॉल में एक बैठक का आयोजन किया था। इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री ने इसे राजनीति से प्रेरित करार दिया है।
उन्होंने कहा कि मामला दर्ज करने वाले अधिकारी को विधायक द्वारा ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया। शरण प्रकाश पाटिल ने कहा कि चुने हुए प्रतिनिधियों के रूप में हम अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जा रहे हैं, लोगों की बातों को सुन रहे हैं, क्योंकि वे प्रवासियों की वापसी को लेकर आशंकित हैं। हमने कोई बैठक नहीं की है।
It’s politically motivated, officer who filed case was forced by MLA. As elected representatives,we’re going in our constituencies,listening to people as they’re apprehensive about return of migrants.We had not conducted any meeting: Former Karnataka Min Dr Sharan Prakash Patil https://t.co/LPZZxnGr6h pic.twitter.com/yQvuI3CEsk
— ANI (@ANI) May 15, 2020