न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Mon, 01 Jun 2020 11:25 AM IST
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होने के बाद सोमवार को पूरे मंत्रिमंडल की जल्द ही बैठक होने वाली है। सूत्रों के अनुसार इसमें ऐतिहासिक फैसला लिया जा सकता है। सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति और आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की भी मंत्रिमंडल के समक्ष बैठक होने की उम्मीद है।
सूत्रों ने कहा, ‘परिवर्तनकारी प्रभाव वाले ऐतिहासिक फैसलों की कैबिनेट में घोषणा होने की उम्मीद है।’ माना जा रहा है कि शीर्ष सुरक्षा पैनल लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध पर चर्चा कर सकता है। वहीं आर्थिक मामलों की समिति आज अनलॉक-1 के बाद आर्थिक पुनरुद्धार योजना पर चर्चा कर सकती है। इसमें मॉल, रेस्तरां और पूजा स्थलों सहित विभिन्न क्षेत्रों को फिर से खोलने पर बातचीत हो सकती है।