One Year Of Modi Govt Part 2: Bjp Will Conduct 750 Virtual Rallies, Party Will Reach 10 Crore Homes Through Pm Letter – मोदी सरकार 2.0 का एक साल: भाजपा करेगी 750 वर्चुअल रैलियां, 10 करोड़ घरों तक पहुंचेगी




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Tue, 26 May 2020 11:31 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार केंद्र में अपना एक साल पूरा करने जा रही है। पार्टी की तरफ से इसके लिए तैयारियों का दौर जारी है। कोरोना वायरस से उत्पन्न हुई संकट की इस घड़ी में भी जश्न फीका न पड़े, इसके लिए इंतजाम किए गए हैं। पार्टी गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए 750 वर्चुअल रैली और 1000 वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। 

 

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिखित एक पत्र जिसमें आत्मनिर्भर भारत का संकल्प, विश्व कल्याण हेतु भारत की भूमिका और कोविड-19 के फैलने से बचाव के लिए सावधानियां और स्वस्थ रहने के लिए अच्छी आदतों के संकल्प के आह्वान को देशभर में 10 करोड़ घरों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा पार्टी 750 वर्चुअल रैली भी करेगी। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता अपने-अपने मंडल में लोगों को मास्क और सैनिटाइजर बांटेंगे। 

भाजपा की तरफ से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पत्र में कहा गया है कि पत्र को बांटते समय कार्यकर्ता केवल दो के समूह में रहें और कंटेनमेंट जोन, क्वारंटीन सेंटर और सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचें। 

जेपी नड्डा के संबोधन को फेसबुक लाइव किया जाएगा। इसका अत्यधिक प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है। हर बूथ पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के लिए कहा गया है। भाजपा कोविड-19 के बचाव एवं राहत के लिए सरकार की तरफ से किए गए प्रयासों से संबंधित छोटे-छोटे वीडियो भी जारी करेगी।

बता दें कि मोदी सरकार और भाजपा को इस महीने सत्ता में दोबारा आए एक साल पूरा हो रहा है। 2014 से ही जब मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने थे, तब से ही भाजपा और सरकार वर्षगांठ के मौके पर अपनी उपलब्धियों को लोगों को बताती रही है।

 

सार

  • भाजपा सरकार केंद्र में अपना एक साल पूरा करने जा रही है
  • पार्टी 750 वर्चुअल रैलियों का आयोजन करेगी
  • भाजपा द्वारा 1000 वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन भी किया जाएगा

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार केंद्र में अपना एक साल पूरा करने जा रही है। पार्टी की तरफ से इसके लिए तैयारियों का दौर जारी है। कोरोना वायरस से उत्पन्न हुई संकट की इस घड़ी में भी जश्न फीका न पड़े, इसके लिए इंतजाम किए गए हैं। पार्टी गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए 750 वर्चुअल रैली और 1000 वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। 

 

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिखित एक पत्र जिसमें आत्मनिर्भर भारत का संकल्प, विश्व कल्याण हेतु भारत की भूमिका और कोविड-19 के फैलने से बचाव के लिए सावधानियां और स्वस्थ रहने के लिए अच्छी आदतों के संकल्प के आह्वान को देशभर में 10 करोड़ घरों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा पार्टी 750 वर्चुअल रैली भी करेगी। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता अपने-अपने मंडल में लोगों को मास्क और सैनिटाइजर बांटेंगे। 

भाजपा की तरफ से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पत्र में कहा गया है कि पत्र को बांटते समय कार्यकर्ता केवल दो के समूह में रहें और कंटेनमेंट जोन, क्वारंटीन सेंटर और सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचें। 

जेपी नड्डा के संबोधन को फेसबुक लाइव किया जाएगा। इसका अत्यधिक प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है। हर बूथ पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के लिए कहा गया है। भाजपा कोविड-19 के बचाव एवं राहत के लिए सरकार की तरफ से किए गए प्रयासों से संबंधित छोटे-छोटे वीडियो भी जारी करेगी।

बता दें कि मोदी सरकार और भाजपा को इस महीने सत्ता में दोबारा आए एक साल पूरा हो रहा है। 2014 से ही जब मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने थे, तब से ही भाजपा और सरकार वर्षगांठ के मौके पर अपनी उपलब्धियों को लोगों को बताती रही है।

 






Source link

Leave a comment