एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Updated Sun, 19 Apr 2020 07:23 PM IST
ख़बर सुनें
इस वायरस का असर दुनियाभर के दिहाड़ी मजदूरों और गरीब लोगों पर पड़ने लगाया। लॉकडाउन के चलते वह भर पेट खाने और जरूरत के सामान के लिए मोहताज हो रहे हैं। वहीं कई बड़ी हस्तियों इन मजदूरों की मदद के लिए आए आ रही हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने तरीके से कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे लोगों का उत्साह बढ़ा रहे हैं।
ऐसा ही कुछ दुनियाभर के मशहूर गायक करते नजर आए। जी हां, लेडी गागा, जॉन लीजेंड, बिली ईलिश, एल्टन जॉन सहित कई गायकों ने उन स्वास्थ्यकर्मियों के लिए अपने घर से ही खास परफॉर्मेंस दी जो कोरोना वायरस के बीच बीमार लोगों को बचाने और लॉकडाउन में घर बैठे लोगों की सेवा करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।
शनिवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने लेडी गागा और गैर-लाभकारी संगठन ग्लोबल सिटीजन की मदद से एक आयोजन रखा है। इस आयोजन का नाम ‘वन वर्ल्ड: टुगेदर एट होम’ था। इस आयोजन में कई दिग्गज गायकों ने हिस्सा लिया और कोरोना वायरस की मार झेल रहे और लॉकडाउन के बीच काम कर रहे लोगों के लिए अपनी परफॉर्मेंस दी।
इन आयोजन में लेडी गागा, द रोलिंग स्टोन्स, जॉन लीजेंड, बिली ईलिश, एल्टन जॉन और अन्य बड़े संगीतकारों ने दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए अपने घरों से ही परफॉर्मेंस दी। इन सभी गायकों ने अपने घर से ही लोगों के लिए गाने आए और वीडियो भी बनाया। सभी गायकों के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।