No New Patients Of Corona Virus Found In Hospitals In Wuhan City Of China – वुहान के अस्पतालों में नहीं मिला कोरोना वायरस का कोई भी नया मरीज, 76 दिनों तक लगा था लॉकडाउन




वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वुहान
Updated Sun, 26 Apr 2020 05:15 PM IST

ख़बर सुनें

चीन के वुहान में अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या रविवार को पहली बार शून्य हो गई है। बता दें कि चीन का वुहान वही शहर से जहां कोरोना वायरस का जन्म हुआ था। यहां 76 दिनों का लॉकडाउन किया गया था, जो 8 अप्रैल को खत्म हुआ।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के एक प्रवक्ता, मी फेंग ने कहा कि वुहान में चिकित्साकर्मियों के कठिन मेहनत का वजह से यह संभव हो पाया है। देश भर में वायरस के खिलाफ लड़ाई में इन स्वास्थ्यकर्मियों को जिन शहरों में भेजा गया अब वहां का परिणाम सबके सामने हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, वुहान में कोरोना वायरस का आखिरी मरीज शुक्रवार को ठीक हो गया, जिससे शहर में कोविड-19 मरीजों की संख्या शून्य हो गई।

बता दें कि चीन का वुहान शहर हुबेई की राजधानी है। इस बीच हुबेई प्रांत के स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि शनिवार को कोरोना वायरस की वजह से न तो यहां कोई मौत हुई है और न ही कोई भी नया मामला सामने आया है। उन्होंने आगे कहा कि 11 कोरोनो वायरस रोगियों को वुहान में ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

हुबेई ने अब तक कोरोना वायरस के 68,128 मामलों की पुष्टि की है, जिसमें अकेले वुहान शहर में 50,333 मामले शामिल हैं। हुबेई और वुहान इस साल जनवरी की शुरुआत से कोरोनो वायरस प्रकोप की चपेट में थे, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ा।

चीन ने आधिकारिक तौर पर कहा कि कोरोनो वायरस के संक्रमण को वुहान में दिसंबर के अंत में पाया गया था, जिसके बाद 23 जनवरी से 56 मिलियन आबादी वाले इस प्रांत में लॉकडाउन कर दिया गया। हालांकि, अमेरिका और अन्य देशों की तरफ से चीन को लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है कि उसने देरी से इस वायरस की जानकारी दी, जिसके कारण यह वायरस महामारी बन कर अब पूरी दुनियाभर में फैल गया है।

चीन के वुहान में अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या रविवार को पहली बार शून्य हो गई है। बता दें कि चीन का वुहान वही शहर से जहां कोरोना वायरस का जन्म हुआ था। यहां 76 दिनों का लॉकडाउन किया गया था, जो 8 अप्रैल को खत्म हुआ।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के एक प्रवक्ता, मी फेंग ने कहा कि वुहान में चिकित्साकर्मियों के कठिन मेहनत का वजह से यह संभव हो पाया है। देश भर में वायरस के खिलाफ लड़ाई में इन स्वास्थ्यकर्मियों को जिन शहरों में भेजा गया अब वहां का परिणाम सबके सामने हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, वुहान में कोरोना वायरस का आखिरी मरीज शुक्रवार को ठीक हो गया, जिससे शहर में कोविड-19 मरीजों की संख्या शून्य हो गई।

बता दें कि चीन का वुहान शहर हुबेई की राजधानी है। इस बीच हुबेई प्रांत के स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि शनिवार को कोरोना वायरस की वजह से न तो यहां कोई मौत हुई है और न ही कोई भी नया मामला सामने आया है। उन्होंने आगे कहा कि 11 कोरोनो वायरस रोगियों को वुहान में ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

हुबेई ने अब तक कोरोना वायरस के 68,128 मामलों की पुष्टि की है, जिसमें अकेले वुहान शहर में 50,333 मामले शामिल हैं। हुबेई और वुहान इस साल जनवरी की शुरुआत से कोरोनो वायरस प्रकोप की चपेट में थे, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ा।

चीन ने आधिकारिक तौर पर कहा कि कोरोनो वायरस के संक्रमण को वुहान में दिसंबर के अंत में पाया गया था, जिसके बाद 23 जनवरी से 56 मिलियन आबादी वाले इस प्रांत में लॉकडाउन कर दिया गया। हालांकि, अमेरिका और अन्य देशों की तरफ से चीन को लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है कि उसने देरी से इस वायरस की जानकारी दी, जिसके कारण यह वायरस महामारी बन कर अब पूरी दुनियाभर में फैल गया है।




Source link

Leave a comment