Nargis And Sunil Dutt Lover Story On Her Death Anniversary – आग में कूदकर सुनील दत्त ने बचाई थी नरगिस की जान, ऐसे शुरू हुई थी दोनों की प्रेम कहानी




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Sun, 03 May 2020 05:10 AM IST

हिंदी सिनेमा की महान अभिनेत्रियों में एक नरगिस दत्त ने एक से एक बढ़कर फिल्में दीं। उनका असली नाम फातिमा राशिद था। नरगिस ने मात्र 5 साल की उम्र में बाल कलाकार के तौर पर फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। 1957 में रिलीज हुई उनकी फिल्म मंदर इंडिया में उन्होंने एक गरीब महिला राधा का किरदार निभाया था। इसी रोल की बदोलत ये फिल्म ऑस्कर अवार्ड्स में तक गई थी। नरगिस ने अपने को-स्टार सुनील दत्त से 1958 में शादी कर ली थी। 3 मई 1981 को 58 साल की उम्र में नरगिस का कैंसर से निधन हो गया था। आज उनकी पुण्यतिथि पर आपको बताते हैं नरगिस और सुनील दत्त की प्रेम कहानी….




Source link

Leave a comment