Nafisa Ali Niece Covid19 Warrior Diya Naidu Donate Plasma In Karnataka Post Viral – नफीसा अली की भतीजी ने कोरोना को हराकर प्लाजमा किया डोनेट, पोस्ट में लिखा- ‘मुझे तुम पर गर्व है’




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Tue, 28 Apr 2020 03:09 PM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री नफीसा अली ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि उनकी भतीजी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। नफीसा की भतीजी का नाम दिया नायडू हैं और अब वह पूरी तरह से ठीक हो चुकी हैं। भतीजी के ठीक होने पर नफीसा अली ने एक और पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बताया कि दिया ने ठीक होने के बाद अपना प्लाजमा डोनेट किया है। अभिनेत्री का ये पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर हर कोई नफीसा की भतीजी के इस कार्य की तारीफ कर रहा है। 




Source link

Leave a comment